Skin Care: आजकल बहुत-सी महिलाएं हरियाली तीज की पार्टी ऑर्गनाइज करती हैं, जिसमें जाने के लिए हर महिला काफी उत्सुक होती है। तीज को बस दो ही दिन बचे हैं अगर इस बीज आपका कोई तीज पार्टी प्लान बन रहा है लेकिन पिंपल के चक्कर में आप नहीं जा पा रही हैं। तो आइए जानते हैं ऐसे उपाय के बारे में जिन्हें आप अपना सकती हैं और मिनटों में ही छुटकारा पा सकती हैं। इसके साथ ही आप अपनी तीज पार्टी का सेंटर ऑफ अट्रैक्शन भी बन सकती हैं।
पिंपल से छुटकारा पाने के लिए
अगर आप भी कहीं बाहर जाने की सोच रही होती हैं और वैसे ही आपकी त्वचा पर पिंपल आ जाता है तो अब ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है। आप पिंपल से छुटकारा पाने के लिए एक घरेलू पेस्ट बना सकती हैं, जिसके लिए आपको सिर्फ दो चीजों की जरूरत पड़ेगी।
ये भी पढ़ें- Hariyali Teej: हरियाली तीज के लिए झूला सजाने के ये आइडियाज बना देंगे आपकी फोटो को वायरल
पिंपल पेस्ट बनाने के लिए
इस पेस्ट को बनाने के लिए आप सबसे पहले टी ट्री ऑयल लें और फिर उसमें थोड़ा सा एलोवेरा जेल मिलाएं। अब इस मिश्रण को अच्छे से मिला लें। जब पेस्ट तैयार हो जाए तो सबसे पहले अपने चेहरे को फेस वॉश से अच्छे से साफ करें। इसके बाद इस पिंपल पेस्ट को रुई की मदद से अपने पिंपल पर लगाएं। ध्यान रखें कि आपको इस प्रक्रिया को हर दो घंटे में दोहराना है। इससे आपका पिंपल भी ठीक हो जाएगा और आप आराम से बाहर घूमने जा सकेंगी या अपनी हरियाली तीज की पार्टी का भरपूर मजा ले सकेंगी।
इस घरेलू पेस्ट के लाभ
टी ट्री ऑयल के फायदे
यह एक नेचुरल एंटीसेप्टिक है, जो बैक्टीरिया को खत्म करता है। त्वचा की सूजन को कम करता है। पिंपल्स को सुखाकर जल्दी ठीक करता है।
एलोवेरा जेल के फायदे
त्वचा को ठंडक और नमी देता है। जलन और लालिमा को कम करता है। त्वचा की मरम्मत कर उसे चमकदार बनाता है।
अब तीज पार्टी में दिखें सबसे सुंदर
इस आसान और प्रभावी उपाय को अपनाकर आप बिना मेकअप के भी ग्लोइंग और साफ त्वचा पा सकती हैं। पिंपल की चिंता छोड़ें और हरियाली तीज की पार्टी में बनें सबकी नजरों का केंद्र।
ये भी पढ़ें- Hariyali Teej 2025: इस हरियाली तीज पर अपनी लाड़ो को पहनाएं ये स्टाइलिश लहंगा, सबकी टिक जाएगी उस पर नजर