सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही पिता बनने वाले हैं। हाल ही में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की। अब सिद्धार्थ ने घोषणा के बाद पहली बार पेरेंटिंग के बारे में खुलकर बात की है। स्टार ने एक जरूरी पेरेंटिंग सलाह भी शेयर की जिसका पालन वह बच्चे के उनकी लिंग की परवाह किए बिना करने वाले हैं। लिली सिंह के पॉडकास्ट पर सिद्धार्थ ने कहा कि अपने बच्चे को बड़े होने पर निश्चित रूप से उस पर कंट्रोल रखेंगे। इन्होंने कहा कि जब भी लाइफ में मेरी जरूरत होगी, चाहे वह लड़की हो या लड़का मेरा यही इरादा होगा कि मैं उसके साथ रहूं और एक अच्छी परवरिश दूं। मुझे लगता है कि वह मूल्य, नैतिकता समझे और एक दयालु इंसान हो। साथ ही वह एक सेंसिटिव इंसान हो।
कैसी होनी चाहिए परवरिश
उन्होंने आगे बताया कि कुछ ही चीजें हैं जिनके बारे में माता-पिता सचेत हो सकते हैं। वास्तव में वे अपने बच्चों को संस्कृति को लेकर क्या सिखा रहे हैं, एक उदाहरण बनने के लिए समाज में होने के महत्व को समझने और लोगों के साथ जुड़ने के काबिल होना चाहिए।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
सिद्धार्थ ने ये भी बताया कि उनका और उनके भाई का पालन-पोषण उनकी मां ने किया है, क्योंकि उनके पिता ज्यादातर बाहर ही रहा करते थे। उन्होंने बताया कि मेरी मां ने हमें बड़ा किया मेरे पिता महीनों-महीनों बाहर रहते थे और हमारा पालन-पोषण काफी हद तक पिता से दूर रहकर ही हुआ। वह कहते हैं कि मेरी मां एक रॉकस्टार थीं, जो कभी-कभी माता-पिता दोनों की भूमिका निभाती थीं। साथ ही वह अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपना काम भी करती थीं।
ये भी पढ़ें- बिना मेहनत के खाने से भी कर सकते हैं फैट कम! जानें क्या कहते हैं फिटनेस कोच