---विज्ञापन---

Safe Yoga Practice Tips: इन नियमों के पालन के साथ करें योग, शरीर को मिलेंगे कई जबरदस्त फायदे!

Safe Yoga Practice Tips: योग करने से न केवल आपका शारीरिक स्वास्थ्य ठीक रहता है बल्कि आप मानसिक परेशानियों को भी दूर कर सकते हैं। योग करने से मन को शांति मिलती है। ज्यादातर लोग घर पर ही योग करते हैं लेकिन किसी विशेषज्ञ की देखरेख के बिना योगाभ्यास करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। […]

Edited By : Mahak Singh | Updated: Sep 6, 2023 08:50
Share :
safe yoga tips, safe yoga practice tips, yoga karne ke tips, how to do yoga at home
Safety Precautions For Yoga

Safe Yoga Practice Tips: योग करने से न केवल आपका शारीरिक स्वास्थ्य ठीक रहता है बल्कि आप मानसिक परेशानियों को भी दूर कर सकते हैं। योग करने से मन को शांति मिलती है। ज्यादातर लोग घर पर ही योग करते हैं लेकिन किसी विशेषज्ञ की देखरेख के बिना योगाभ्यास करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। जो लोग योग करने का सही तरीका नहीं जानते, वे ज्यादातर इंटरनेट का सहारा लेते हैं। इंटरनेट पर क्या सही है और क्या गलत है, इसके बीच चयन करना कठिन हो सकता है। यदि आप सुरक्षित और प्रभावी ढंग से योग नहीं करते हैं, तो यह आपके स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है। आज हम आपको सुरक्षित और प्रभावी ढंग से योग करने के टिप्स बताएंगे। आज हम आपको सुरक्षित और प्रभावी ढंग से योग करने के टिप्स बताएंगे, जिन्हें अपनाकर आप स्वस्थ रह सकते हैं।

वॉर्म अप करें

योग करने से पहले हमेशा वार्मअप करें, इसे करने से हार्ट रेट बढ़ेगा और इससे मसल्‍स योग के लिए तैयार होंगी। वॉर्मअप करने के लिए आप कुछ देर टहल (वॉक) सकते हैं या हल्की स्ट्रेचिंग भी कर सकते हैं। वार्मअप करने के लिए पैरों की उंगलियों को घुमाएं और फिर शरीर में मूवमेंट रखते हुए गर्दन की ओर बढ़ें फिर धीरे-धीरे मूवमेंट्स के साथ शरीर के प्रत्येक हिस्से को हिलाएं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Glowing Skin Drinks: पाना चाहते हैं चमकदार त्वचा? तो ये 4 ड्रिंक्स हैं फायदेमंद

हाइड्रेशन

योग करने से पहले और बाद में पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं, इस दौरान हाइड्रेशन का ध्यान रखना जरूरी है। अगर योग करते समय आपको प्यास लगे तो सबसे पहले रुककर पानी पी लें और फिर योग करें।

---विज्ञापन---

योगा मैट

ऐसे कई योगासन हैं जिन्हें बिना सहारे के करने से जोड़ों के स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है। किसी भी तरह की चोट से बचने के लिए योगा मैट का इस्तेमाल करें। यह एक प्रकार का कुशन है जिसका उपयोग दर्द को रोकने और आपके शरीर को सहारा देने के लिए किया जाता है। अगर आपके पास योगा मैट नहीं है तो आप तौलिया या चादर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

ब्रेक लें

अगर आप योग के दौरान थकान महसूस कर रहे हैं तो थोड़ा ब्रेक लें और शरीर के ऊर्जा स्तर को बनाए रखें।

HISTORY

Written By

Mahak Singh

First published on: Sep 06, 2023 08:50 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें