---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

जानिए भारत की सबसे अमीर महिला की प्रेम कहानी, कार कंपनी के डिस्ट्रिब्यूटर से की थी शादी!

देश की दिग्गज आईटी कंपनी HCL के संस्थापक शिव नादर की इकलौती संतान और भारत की सबसे अमीर महिला रोशनी नादर मल्होत्रा की लव लाइफ किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। उनके पति शादी के समय एक कार कंपनी के लिए काम किया करते थे।

Author Edited By : Mohit Updated: Mar 13, 2025 19:01
roshni nadar and shikhar malhotra
रोशनी नादर और शिखर मल्होत्रा

भारत की सबसे अमीर महिला और अंबानी व अडानी के बाद तीसरे नंबर की अमीर व्यक्ति बनीं रोशनी नादर एचसीएल के संस्थापक शिव नादर की बेटी हैं। बीते 6 मार्च को शिव नादर ने एचसीएल कॉर्प और वामा दिल्ली में अपनी 47 प्रतिशत की हिस्सेदारी अपनी बेटी रोशनी नादर मल्होत्रा को गिफ्ट कर दी हैं। इस डील में एचसील कॉर्प, वामा दिल्ली, एचसीएल टेक और एचसीएल इंफोसिस्टम्स भी इन्वॉल्व हैं। इसके बाद रोशनी भारत की सबसे अमीर महिला बन गई हैं। वहीं, देश के अमीरों में वे तीसरे नंबर पर पहुंच चुकी हैं।

कैसी रही लव लाइफ?

साल 2009 में 27 साल की उम्र में एचसीएल से जुड़ने वालीं रोशनी की पर्सनल लाइफ के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं। उन्होंने लंबे रिलेशनशिप के बाद साल 2009 में शिखर मल्होत्रा से शादी की थी। रोशनी ने अपने करियर की शुरुआत एक न्यूज चैनल में इंटर्नशिप से की थी। रोशनी ने अपनी पढ़ाई दिल्ली के वसंत वैली स्कूल से की थी इसके बाद वे केलोग यूनिवर्सिटी से एमबीए करने अमेरिका चली गई थीं। रोशनी की शिखर से मुलाकात कॉमन फ्रेंड्स के जरिए हुई थी।

---विज्ञापन---

शादी से करीब 10 साल पहले दोनों की मुलाकात हुई थी। रोशनी ने फोर्ब्स को दिए इंटरव्यू में बताया था कि वे बीते 7 सालों से रिलेशनशिप में हैं। शादी के पहले शिखर मल्होत्रा होंडा कार कंपनी के डिस्ट्रिब्यूटर के तौर पर काम करते थे। शादी के बाद शिखर भी एचसीएल से जुड़ गए हैं और वे एचसीएल हेल्थकेयर के वाइस चेयरमैन के तौर पर कार्यरत हैं। इसके साथ ही वे शिव नादर स्कूल चेन के सीईओ भी हैं। शिखर का जन्म एक उद्यमी परिवार में हुआ था और वे कुवैत में पले बढ़े। उन्होंने अमेरिका के बैबसन कॉलेज से बिजनेस की पढ़ाई की है।

दो बेटों की मां हैं रोशनी

रोशनी और शिखर के दो बेटे अरमान और जहान हैं। रोशनी को जंगल सफारी एक्सप्लोर करने में रुचि है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनको वाइल्डलाइफ काफी अधिक पसंद है। अभी रोशनी की कुल संपत्ति 3.13 लाख करोड़ रुपये है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Mohit

First published on: Mar 13, 2025 06:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें