What are the Side Effects of Room Heater: क्या आप भी सर्दियों में रूम हीटर (Room Heater) का इस्तेमाल करते हैं? अगर हां, तो क्या आपको इस बात की जानकारी है कि हीटर का इस्तेमाल करना भले ही आपको या आपके कमरे को गर्म करने के काम आता हो, लेकिन सेहत के लिहाज से इसका इस्तेमाल आपके लिए नुकसानदेह है।
जी हां, सर्दियों में आपको गर्माहट देने के काम आने वाला रूम हीटर सेहत और त्वचा दोनों के लिए नुकसानदायक होता है। इससे आपको कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आज हम आपको 5 ऐसी परेशानियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो रूम हीटर का इस्तेमाल करने से हो सकती हैं।
Room Heater के इस्तेमाल से होने वाले नुकसान
1. सांस संबंधी समस्या- रूम हीटर के इस्तेमाल से आपको सांस संबंधी कई प्रकार के परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसका मुख्य कारण है हीटर से हवा में नमी की कमी जिससे गले सुखने लगते हैं इसके कारण खांसी और अस्थमा जैसे समस्याएं आ सकती है।
ये भी पढ़ें- Geyser Blast होने से पहले देता है 3 संकेत!
2. डी-हाईड्रेशन की कमी- हटीर के इस्तेमाल से आपके शरीर में डी-हाईड्रेशन की कमी भी हो सकती है जिसके कारण आपको कई तरह के मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि शरीर में नमी की मात्रा कम होने के कारण अत्यधिक पसीना आना, शरीर में जलन सा होना इस तरह के कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
3. हवा की कमी- हीटर से पूरा कमरा गर्म रहता है जैसे ही उस कमरे से आप बाहर निकलते हैं तो आपके शरीर के तापमान में उतार-चढ़ाव होता है। इससे आपका इम्यून सिस्टम कमजोर हो सकता है जिससे आप बीमार भी पड़ सकते हैं।
4. एलर्जी- रूम हीटर के इस्तेमाल से आपको एलर्जी भी हो सकती है क्योंकि हीटर की हवा कई प्रकार के एलर्जी को फैला सकते हैं जिससे कारण कई लोगों में एलर्जी और सांस संबंधी कई प्रकार परेशानी भी आ सकती है।
ये भी पढ़ें- ये हैं 4 किफायती पोर्टेबल Room Heaters!
5. ड्राई स्किन- इसके इस्तेमाल से आपको स्किन से भी संबंधित कई प्रकार के समस्याएं आ सकती है Room Heater नमी के स्तर को काफी हद तक कम कर देता है, जिसके कारण त्वचा में जलन, ड्राईनेस इस तरह के कई समस्याएं उत्पन्न हो जाती है खासकर जो त्वचा संवेदनशील है उनके लिए और भी मुश्किलें बढ़ सकती है।