---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

विराट कोहली ने 18 कैरेट गोल्ड रोलेक्स डेटोना पहनकर बटोरी सुर्खियां, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

विराट कोहली को महंगी घड़ियों का काफी शौक है। चाहे वह क्रिकेट मैदान पर हों या किसी इवेंट में, उनकी हाई-एंड घड़ियों के प्रति दीवानगी साफ नजर आती है। उनके पास दुनिया की कुछ महंगी घड़ियों का कलेक्शन है, जो उनकी क्लास और पसंद को दिखाता है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Mar 21, 2025 16:09

क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली न केवल अपने शानदार खेल के लिए बल्कि अपनी रॉयल लाइफस्टाइल और लग्जरी कलेक्शन के लिए भी जाने जाते हैं। हाल ही में, आईपीएल 2025 से पहले कोलकाता में आरसीबी की जर्सी पहने नजर आए कोहली की कलाई पर एक महंगी और आकर्षक रोलेक्स डेटोना घड़ी ने सभी का ध्यान खींच लिया। अब सवाल यह है कि इस घड़ी की कीमत कितनी होगी?

कितनी है इस घड़ी की कीमत?

विराट कोहली की यह शानदार घड़ी रोलेक्स की डेटोना कलेक्शन से है, जिसे बेहतरीन डिजाइन और हाई-परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। 18 कैरेट येलो गोल्ड से बनी इस घड़ी में ब्लैक सिरेमिक बेजल है, जो इसे बेहद क्लासिक और बोल्ड लुक देता है। इस घड़ी में ‘पॉल न्यूमैन’ सबडायल्स के साथ कैलिबर 4132 मूवमेंट दिया गया है, जो क्लासिक डेटोना 4131 का अपग्रेडेड वर्जन है।

---विज्ञापन---

इसके अलावा इसमें स्क्रैच-रेसिस्टेंट सैफायर क्रिस्टल, ट्रिपल वॉटरप्रूफ प्रोटेक्शन के साथ स्क्रू-डाउन क्राउन, और ल्यूमिनस मार्कर्स के साथ ब्लैक-एंड-व्हाइट डायल दिया गया है। इस घड़ी की सबसे खास बात है इसका 18 कैरेट गोल्ड ऑयस्टर ब्रैसलेट, जो इसे प्रोटेक्टिव और स्टाइलिश बनाता है।

Chrono24 वेबसाइट के मुताबिक, विराट कोहली की इस रोलेक्स डेटोना घड़ी की कीमत ₹2.49 करोड़ है।

---विज्ञापन---

सेलिब्रिटीज की फेवरेट है रोलेक्स

रोलेक्स घड़ियों का क्रेज सिर्फ विराट कोहली तक ही सीमित नहीं है। बॉलीवुड और स्पोर्ट्स इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे भी इस लग्जरी ब्रांड के दीवाने हैं। रोलेक्स हमेशा से सेलिब्रिटीज़ की फेवरेट रही है, और कई बड़े स्टार्स महंगी घड़ियां पहनते हैं। नीता अंबानी के पास ₹1.05 करोड़ की 18 कैरेट व्हाइट गोल्ड रोलेक्स डे-डेट है, जबकि धनुष की व्हाइट गोल्ड रोलेक्स की कीमत ₹1.35 करोड़ है। शाहरुख खान के पास रोलेक्स ऑयस्टर परपिचुअल ‘सेलिब्रेशन’ है, और डेविड बेकहम को स्काई-ड्वेलर मॉडल पसंद है।

विराट कोहली और लग्जरी घड़ियों का कलेक्शन

विराट कोहली हमेशा से लग्जरी टाइमपीस के शौकीन रहे हैं। उनके पास पहले से ही कई महंगी और एक्सक्लूसिव घड़ियों का कलेक्शन है, जिसमें पाटेक फिलिप, ऑडेमार्स पिगuet और रोलेक्स जैसी ब्रांड्स की घड़ियां शामिल हैं।

 

 

ये भी पढ़ें – वीर पहाड़िया के ब्रेसलेट में ऐसी क्या खासियत? जिसके लिए ट्रोल हुए अभिनेता

 

 

 

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Mar 21, 2025 04:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें