---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Beauty Tips: रैशेज और इचिंग से परेशान, इन 3 नेचुरल टिप्स से पाए आराम

Beauty Tips Benefits Of Household Things: बदलते मौसम के साथ त्वचा में काफी बदलाव होते है, जिनकी सुरक्षा न की जाए तो त्वचा को कई प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ता है। ठंडे मौसम में हम सभी त्वचा की समस्या से जूझते है। जिसमें रैशेज, जलन ,इचिंग और तमाम इंफेक्शन शामिल है। इनसे बचने के लिए […]

Author Published By : News24 हिंदी Updated: Oct 14, 2023 10:45
infection
infection

Beauty Tips Benefits Of Household Things: बदलते मौसम के साथ त्वचा में काफी बदलाव होते है, जिनकी सुरक्षा न की जाए तो त्वचा को कई प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ता है। ठंडे मौसम में हम सभी त्वचा की समस्या से जूझते है। जिसमें रैशेज, जलन ,इचिंग और तमाम इंफेक्शन शामिल है। इनसे बचने के लिए हजारों रूपए खर्च करने पड़ते है। तब जाकर इन प्रॉब्लम्स से कुछ राहत मिलती है। लेकिन इनसे बचने के लिए नेचुरल चीजों का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। जिनसे हम रैशेज और इचिंग से छुटकारा पा सकते हैं। स्किन संबंधी समस्याओं में नेचुरल चीजें लगाने से कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है और इनके अनेकों लाभ भी मिलते है। आज हम कुछ नेचुरल और घरेलू उपायों के बारे में बात करेंगे, जिनकी मदद से त्वचा में होने वाली प्रॉब्लम्स से बचा जा सकता है।

खुजली पर नारियल तेल का असर

नारियल का तेल एंटीबैक्‍टीरियल गुणों से भरपूर होता है। जो खुजली, इन्फेक्शन और स्किन रैशेज की समस्या से बहुत जल्द राहत दिलाता है। नारियल का तेल का तेल घरों में आसानी के साथ मिल जाता है। स्किन रैश को ठीक करने के लिए नारियल तेल को हल्का गर्म करके त्वचा पर लगाएं। इस उपाय को करने से रैशेज और खुजली दोनों ठीक हो जाती है। ब्यूटी केयर में इसका इस्तेमाल काफी नेचुरल है।

---विज्ञापन---

एलोवेरा के फायदे

एलोवेरा स्किन प्रॉब्लम और इंफेक्शन की समस्याओं के लिए एक फायदेमंद उपचार है। इसकी मदद से खुजली की प्रॉब्लम को दूर किया जाता है। एलोवेरा का इस्तेमाल कई बड़े ब्रांड ब्यूटी प्रोडक्ट बनाने के लिए करते हैं। रैशेज हो जाने पर भी इसका इस्तेमाल किया जाता है, जिसकी मदद से काफी राहत मिलती है।

बेकिंग सोडा से खुजली में राहत

बेकिंग सोडा एक एंटीफंगल एजेंट के रूप में काम करता है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी एजेंट होते है, जो शरीर के जलन, खुजली और चकत्ते से राहत देते है। खुजली के लिए बेकिंग सोडा को नारियल के तेल में मिलाकर पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को खुजली वाले हिस्से पर लगाएं और थोड़ी देर के लिए छोड़ दें। बेकिंग पाउडर और नारियल तेल का पेस्ट लगाने से स्किन की खुजली से राहत मिल जाएगी।

---विज्ञापन---
First published on: Oct 14, 2023 10:45 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.