बॉलीवुड आइकन रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी इन दिनों लुक को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। सेलिब्रिटी किड्स की दुनिया में राशा थडानी की तरह बहुत कम लोग अपने फैंस का दिल जीत पाए हैं। अपनी ग्लोइंग त्वचा और लुक के कारण राशा धीरे-धीरे युवाओं की पसंदीदा आइकन बन रही हैं, खासकर ब्यूटी और वेलनेस को लेकर। उनकी दमकती त्वचा ने कई लोगों को ये सोचने पर मजबूर कर दिया है कि 20 साल की उम्र में इतनी अच्छी और बेदाग दिखने के लिए वह कौन सी स्किन केयर रुटीन अपना रही हैं? आइए जानते हैं उनकी ग्लोइंग स्किन का राज क्या है?
हालांकि, राशा ने अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई ब्यूटी ब्रांड लॉन्च नहीं किया है या कोई स्किनकेयर व्लॉग शेयर नहीं किया है, लेकिन उनके सोशल मीडिया और करीबी सोर्स से मिली जानकारी से पता चलता है कि वह ज्यादातर नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करना पसंद करती हैं।
क्लींजर
राशा स्किनकेयर रुटीन में सबसे पहले एक अच्छे और सॉफ्ट फ्रेश क्लींजर का ध्यान रखती हैं। वह अपने दिन की शुरुआत और अंत क्लींजर से करती हैं, ताकि गंदगी और मेकअप को दूर किया जा सके। एक इंटरव्यू में उन्होंने यह भी का कि वह आमतौर पर केमिकल वाले क्लींजर से बचती हैं और सल्फेट-फ्री और पीएच-बैलेंस प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं।
ये भी पढ़ें- गर्मियों में ट्राई करें सत्तू से बने ये 3 डिश, शरीर रहेगा ठंडा और एनर्जी से भरपूर
हाइड्रेशन
राशा की चमकती त्वचा के पीछे एक और रहस्य है बहुत सारा पानी पीती हैं, जिजसे उनकी स्किन की नमी बनी रहती है। इसके लिए आप हाइलूरोनिक एसिड, एलोवेरा और स्क्वैलेन जैसे मॉइस्चराइजिंग और हाइड्रेटिंग वाली चीजों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। हाइड्रेशन सिर्फ बाहरी क्रीम से नहीं आता है, भरपूर पानी पीना और शरीर को अंदर से भी हेल्दी रखना पड़ता है।
बेसिक स्किन केयर
अपने इंटरव्यू में रशा ने बताया कि वह अपने चेहरे पर बहुत ज्यादा मेकअप नहीं लगाती हैं और इसे कम रखना पसंद करती हैं। वह बेससिक और नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करती है। इसके लिए वह स्किन केयर रुटीन में क्लींजर, टोनर, सीरम और मॉइस्चराइजर शामिल करती हैं। साथ ही कभी-कभी फेस मास्क का इस्तेमाल भी करती हैं।
ये भी पढ़ें- गर्मी के कारण हो रहा है सिरदर्द? ठीक करने के लिए ट्राई करें 3 घरेलू नुस्खे
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।