Viral News: हाल ही में ब्रिटिश पेरेंट्स द्वारा नवजात बच्ची का नाम “पकोड़ा” रखे जाने की खबर चर्चा में आई थी जोकि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही थी। जिस पर दुनियाभर के लोग चटकारे लेते हुए जमकर अपनी प्रतिक्रयाएं दे रहे थे। लेकिन अब बच्ची की नानी ने “पकोड़ा” नाम के पीछे की सच्चाई से पर्दा उठा दिया है कि ये जानबूझकर फैलाई गई एक झूठी खबर थी। जिसको सोशल मीडिया पर केवल हंसी-मजाक के लिए फैलाया गया था।
पेरेंट्स ने रखा बच्चे का नाम ‘पकोड़ा’
एक रिपोर्ट के अनुसार यूके (United Kingdom) के उत्तरी आयरलैंड (Northern Ireland) में “द कैप्टेन्स टेबल” नाम का एक काफी लोकप्रिय रेस्टोरेंट है। हिलरी ब्रेनिफ (Hilary Braniff) इस रेस्टोरेंट की मालकिन हैं उन्होनें 30 30 अगस्त को अपने अपने रेस्टोरेंट के फेसबुक पेज पर एक खाने का बिल और एक नवजात बच्ची की पिक्चर शेयर की शेयर की थी। जिसमें बच्ची का नाम “पकोड़ा” लिखा हुआ था। पोस्ट में बताया गया था कि एक ब्रिटिश माता-पिता को भारतीय डिश पकोड़ा का स्वाद इतना पसंद आया कि उन्होने अपने बच्चे का नाम ही पकोड़ा रख दिया। यहां आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर बच्चे, माता-पिता द्वारा खरीदे गए पकौड़े और बिल की पिक्चर भी जमकर वायरल हो रही थी। सोशल मीडिया यूजर्स बायरल वीडियों पर बेहद फनी रिएक्शन दे रहे हैं।
अभी पढ़ें – घर आए मेहमानों को गर्मागर्म चाय के साथ खिलाएं कच्चे केले के पकोड़े, जानें रेसिपी
---विज्ञापन---
जानें नाम के पीछे की सच्चाई
यहां आपको बता दें कि जब ये खबर आग की तरह फैल गई तो हिलरी ने एक बेवसाइट को सच बताना जरूरी समझा। दरअसल, पिक्चर में दिख बेबी असल में हिलरी की नातिन की है जिसका जन्म 24 अगस्त हुआ था। जिसका असली नाम “ग्रेस” है। हिलरी इसको सोशल मीडिया पर एक मीम की तरह शेयर करना चाहती थी और पूरी दुनिया को बताना चाहती थी कि चाहती थी कि उनको इस दुनिया में दो चीजें सबसे ज्यादा पसंद है। एक पकौड़ा और उनकी नातिन “ग्रेस”। लेकिन हिलरी हंसी-मजाक के मूड में सोचा कि क्यों न बच्ची का नाम “पकोड़ा” रखकर सोशल मीडिया पर डाल दिया जाए। इससे सभी लोग इस पोस्ट को खूब लाइक करेंगे।
अभी पढ़ें – लाइफ स्टाइल से जुड़ी ख़बरें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
---विज्ञापन---