---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Onam 2025: ओणम पर दिखें रॉयल, जानिए कौन से हार दे सकते हैं आपको रानी जैसा लुक

ओणम, जो कि केरल का सबसे प्रसिद्ध त्योहार है, में महिलाएं बहुत सुंदर ढंग से सजती-संवरती हैं और स्टाइलिश गहनों के साथ अपने पारंपरिक रूप को और निखारती हैं। खासतौर पर गले में पहने जाने वाले हार इस दिन की शोभा बढ़ाते हैं। अगर आप भी इस ओणम सबसे सुंदर और अलग दिखना चाहती हैं, तो आइए जानते हैं कुछ ट्रेंडिंग नेकपीस डिज़ाइनों के बारे में, जिन्हें आप इस खास मौके पर पहन सकती हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Aug 19, 2025 13:37

Onam 2025: इस साल ओणम 26 अगस्त 2025 से शुरू हो रहा है। इस दिन का सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है। बच्चे हों या बड़े, इस त्योहार के आने से पहले ही खरीदारी की तैयारियां शुरू हो जाती हैं। अगर आप भी शॉपिंग लिस्ट बना रही हैं और स्टाइलिश ट्रेंडिंग ज्वेलरी पहनने के शौकीन है साथ ही ट्रेंडिगं और सुंदर ज्वेलरी की तलाश में हैं। तो परेशान न हो, आइए जानते हैं कुछ लेट्स्ट नेकपीस डिजाइन के बारे में। जिन्हें आप इस बार ओणम पर जरूर ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ ही अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं।

रानी हार

अगर आप कुछ भारी और भव्य पहनना चाहती हैं तो रानी हार एक बेहतरीन विकल्प है। यह लंबा, पारंपरिक और शाही लुक देने वाला हार होता है, जिसे सोने, कुंदन या मोतियों से सजाया जाता है। ओणम जैसे पारंपरिक पर्व पर यह आपको रॉयल लुक देगा। तो आप इसका चुनाव कर सकती हैं।

पर्ल ज्वेलरी

मोती की ज्वेलरी अपने सौम्य और शालीन लुक के लिए जानी जाती है। यह किसी भी ट्रेडिशनल या वेस्टर्न आउटफिट को क्लासिक टच देती है। पर्ल नेकलेस, इयररिंग्स और ब्रेसलेट को आप ओणम के खास अवसर पर पहन सकती हैं।

टेम्पल ज्वेलरी

टेम्पल ज्वेलरी का डिजाइन दक्षिण भारतीय मंदिरों की मूर्तियों और देवी-देवताओं से प्रेरित होता है। यह भारी सोने की नक्काशी वाली पारंपरिक ज्वेलरी होती है जो धार्मिक अवसरों में पहनी जाती है। यह ओणम पर पारंपरिक लुक के लिए एक परफेक्ट चॉइस है।

ये भी पढ़ें- Onam 2025: ओणम के खास दिन पर इन शानदार मांग टीका डिजाइनों से दिखें सबसे खूबसूरत, लुक बना देगा सबसे आकर्षक

चोकर सेट

चोकर गले से सटी हुई स्टाइलिश ज्वेलरी होती है जो मॉडर्न और ट्रेंडी लुक देती है। यह खासतौर पर युवा महिलाओं में बहुत लोकप्रिय है। अगर आप सिंपल लेकिन आकर्षक कुछ पहनना चाहती हैं तो चोकर सेट जरूर ट्राय करें। यह आपके लुक में चार चांद लगा देगा।

चेन हार सेट

अगर आप हल्के और लंबे हार की तलाश में हैं तो चेन हार आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इसे कुंदन, ज़र्कन या मोतियों से सजाया जा सकता है। यह हार ओणम के त्योहार के लिए एकदम बेस्ट है इसके साथ ही ये चेन हार काफी शानदार दिखता है।

ये भी पढ़ें- Onam 2025: इस ओणम पर ट्राय करें ये रंगोली डिजाइन, आखिरी वाला तो हर किसी को पसंद आएगा

First published on: Aug 19, 2025 01:37 PM

संबंधित खबरें