---विज्ञापन---

No Egg Omelet Recipe: कभी खाया है बिना अंडे का आमलेट? स्वाद में होगा लाजवाब; जानें रेसिपी

No Egg Omelet Recipe: बिना अंडे का आमलेट बनाना बेहद ही आसान है। इसके लिए आपको ज्यादा सामग्री की भी जरूरत नहीं है। इसकी सामग्री का तैयार करने के बाद सिर्फ 5 मिनट में आप एगलेस अंडा आमलेट तैयार कर सकते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Sep 29, 2024 09:48
Share :
No Egg Omelet Recipe ingredient making method
बिना अंडे का ऑमलेट

No Egg Omelet Recipe: आपने अक्सर ये ही सुना होगा कि अंडे का आमलेट बनता है, लेकिन क्या कभी ये सुना है कि बिना अंडे का भी आमलेट बन सकता है? क्या आपने कभी एगलेस आमलेट टेस्ट किया है? या अगर किसी शाकाहारी के मन में ऐसा ख्याल आता है कि आमलेट का टेस्ट कैसा हो सकता है तो इस एगलेस आमलेट को ट्राई कर सकता है, जो पूरी तरह से शुद्ध शाकाहारी भोजन है। बिना अंडे का आमलेट आप ब्रेकफास्ट या शाम के स्नैक में एन्जॉय कर सकते हैं। यहां तक कि जिन लोगों को अंडे के आमलेट खाने की आदत है लेकिन वो किसी खास दिन या त्योहार के कारण नहीं खा पाते हैं, उनके दिल को सुकून देने के लिए एगलेस आमलेट परफेक्ट हो सकता है।

एगलेस आमलेट बनाने का समय (Cooking Time)

बिना अंडे को आप सिर्फ 15 मिनट तैयार कर सकते हैं। इसे बनाने की तैयारी में 10 मिनट का समय लगेगा और पकने में सिर्फ 5 मिनट लगेंगे। सुबह के समय अगर कम समय में एक हेल्दी और टेस्टी नाश्ता बनाना है तो ये एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- 30 दिनों में मोमबत्ती की तरह पिघलेगी चर्बी! 

Ingredients to make No Egg Omelet

  • एक कप बेसन
  • एक टमाटर कटा हुआ
  • एक कटा हुआ प्याज
  • एक हरी मिर्च कटी हुई
  • कटा हुआ हरा धनिया
  • 1 छोटा चम्मच हल्दी
  • 1/4 छोटी चम्मच तेल
  • 1/4 छोटी चम्मच अजवाइन
  • 1/2 छोटा चम्मच काली मिर्च
  • स्वादानुसार नमक

No Egg Omelet Making Method in Hindi

---विज्ञापन---
  1. एक मिक्सिंग बाउल में सभी कटी सब्जियां और बेसन डालकर मिक्स करें।
  2. अब हरा धनिया पाउडर, काली मिर्च पाउडर, अजवाइन और हल्दी डालें।
  3. इसके बाद स्वादानुसार नमक और पानी डालकर एक मिश्रण तैयार कर लें।
  4. पता घोल तैयार हो जाए तो गैस पर एक नॉनस्टिक पैन या तवा रख दें।
  5. हल्की आंच के साथ पैन गर्म करें और उसमें थोड़ा सा तेल डालकर चारों तरफ फैला लें।
  6. अब बेसन का तैयार घोल एक कटोरी या कलछी में डालकर पैन में गोलाकार में फैलाएं।
  7. दोनों तरफ से इसे सेक लें और फिर इस तरह से मिनटों में एगलेस आमलेट तैयार हो जाएगा।

इसे बनाना जितना आसान है ये स्वाद में भी उतना ही स्वादिष्ट होता है। अगर आपने एग आमलेट खा रखा है तो स्वाद में भी आपको वो अंडे से बना आमलेट लग सकता है, लेकिन असल में ये एगलेस आमलेट कहलाता है जिसे हरी चटनी या टमाटर सॉस के साथ आप बड़े चाव से खा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Obesity Side Effects: पुरुषों में बढ़ते पेट से हो सकती हैं 5 बीमरियां

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Sep 29, 2024 09:48 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें