---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

New Year 2026: न्यू ईयर पार्टी में दिखना चाहती हैं सबसे खूबसूरत तो सेलेब्स के इन लुक्स से ले लीजिए आइडिया

New Year Party: नए साल की पार्टी में तैयार होकर जाने का अलग ही मजा है. आप भी नए साल पर स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो सेलेब्रिटीज के लुक्स से आइडिया लेकर रेडी हो सकती हैं. यहां आपके लिए कुछ बेस्ट लुक्स दिए गए हैं.

Author Written By: Seema Thakur Updated: Dec 29, 2025 15:03
New Year Looks
New Year Party Looks: नए साल पर आप भी इस इस तरह हो सकती हैं तैयार.

New Year 2026: नया साल दस्तक दे रहा है और यह परफेक्ट समय है अपना आउटफिट डिसाइड करने का. अगर आपने आउटफिट सोच लिया है लेकिन यह समझ नहीं आ रहा कि आउटफिट स्टाइल कैसे करें तो यहां आपके लिए कुछ कमाल के सेलेब्रिटी आउटफिट लुक्स (Celebrity Outfit Looks) दिए गए हैं. सेलेब्स के इन लुक्स से आप भी आइडिया लेकर अपना लुक न्यू ईयर लुक (New Year Look) डिसाइड कर सकती हैं. आप अपना मेकअप भी इस तरह डिसाइड कर पाएंगी. यहां जानिए न्यू ईयर पार्टी के लिए कैसे हों तैयार.

सेलेब्रिटी इंस्पायर्ड न्यू ईयर पार्टी लुक्स | Celebrity Inspired New Year Party Looks

शनाया कपूर का यह लुक न्यू ईयर पार्टी के लिए परफेक्ट है. आप कैजुअल के साथ-साथ स्टाइलिश भी लगेंगी अगर शनाया की ही तरह रेडी होकर जाएंगी. लेदर पैंट्स और लेदर जैकेट वाला यह लुक आपको गर्माहट भी देगा और आप बेहद कूल भी दिखेंगी. जैकेट के अंदर आप कोई बोल्ड टॉप भी पहन सकती हैं या शनाया की ही तरह कुछ बेसिक कैरी कर सकती हैं.

---विज्ञापन---

अनन्या पांडे की तरह का लुक कैरी करेंगी तो पार्टी में सभी की निगाहें आप पर ही टिकी रहेंगी. अनन्या ने स्कर्ट के साथ मैचिंग क्रॉप ब्लेजर कैरी किया है. हाई नेक टॉप के साथ बोल्ड मेकअप वाले अनन्या की तरह के लुक में आप भी पार्टी में हटकर नजर आएंगी. आप चाहे तो स्कर्ट के नीचे फ्लीस लेग्गिंस भी पहन सकती हैं.

---विज्ञापन---

खुशी कपूर (Khushi Kapoor) का यह पार्टी लुक भी आप पर खूब जंचेगा. खुशी ने बेसिक आउटफिट को ओवरसाइज्ड फर जैकेट के साथ स्टेप अप किया है. वाइट टॉप पर खुशी ने ब्राउन फर जैकेट कैरी किया है. शिम्मरी मेकअप और हाई पोनी के साथ खुशी ने अपने लुक को कंप्लीट किया है और आप भी ऐसा ही लुक स्टाइल कर सकती हैं.

अगर आप ऑफिस की पार्टी में जा रही हैं या किसी बड़ी न्यू ईयर पार्टी में शिरकत करने वाली हैं और एक्स्ट्रा दिखना चाहती हैं तो सारा अर्जुन (Sara Arjun) के इस ब्लैक गाउन से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. सारा के इस सिलुएट वाले गाउन की तरह का ही आपका गाउन है तो आप भी सारा की तरह स्मोकी आई लुक कैरी कर सकती हैं. सारा ने अपने लुक को सिंपल रखा है और जूलरी में इयरिंग्स और रिंग्स कैरी किए हैं.

यह भी पढ़ें – New Year 2026: नए साल को पार्टनर के लिए कैसे बनाएं स्पेशल? नई-नई शादी हुई है तो जरूर करें ये काम

First published on: Dec 29, 2025 02:56 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.