---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Navratri 2025: नवरात्रि पर होना है तैयार तो इन 5 सेलेब्स के लुक्स से ले लीजिए आइडिया, तारीफ करते नहीं थकेंगे लोग

Navratri 2025: नवरात्रि आने से पहले ही लोगों की शॉपिंग (Shopping) शुरू हो जाती है. अक्सर कपड़े लेते समय ये समझ नहीं आता कि इस बार क्या अलग और ट्रेंडिंग (Trending) लिया जाए. अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ होता है, तो आइए जानते हैं 5 सेलेब्रिटी (Celebrity) ड्रेसिंग आइडियाज के बारे में, जिन्हें देखकर आप भी अपने लिए परफेक्ट नवरात्रि ड्रेस चुन सकते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Sep 15, 2025 14:56
इस बार कुछ नया पहनें, नवरात्रि के लिए 5 ग्लैमरस ऑप्शन्स- Image Source Instagram
इस बार कुछ नया पहनें, नवरात्रि के लिए 5 ग्लैमरस ऑप्शन्स- Image Source Instagram

Navratri Outfit Ideas: इस साल नवरात्रि (Navratri) के पावन दिन 22 सितंबर 2025 से शुरू हो रहे हैं. ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें इस त्योहार का बेसब्री से इंतजार रहता है. कुछ लोगों ने तो शॉपिंग भी शुरू कर दी होगी. वहीं कुछ अब भी सोच में हैं कि इस साल कौन-सी ट्रेंडिंग ड्रेस लें या पहनें. अगर आप भी ऐसे ही लोगों में से हैं, तो परेशान न हों. आइए जानें 5 सेलेब्स के स्टाइलिश (Stylish) ड्रेसिंग आइडिया, जिन्हें देखकर आप अपने फेस्टिव लुक में चार चांद लगा सकते हैं.

साड़ी

नवरात्रि में साड़ी (Saree) पहनना हर साल का ट्रेंड है. अगर आप भी इस बार साड़ी पहनने का सोच रही हैं, तो आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के लुक से इंस्पिरेशन लें. ट्रेडिशनल टच और मॉडर्न डिजाइन (Modern Design) के साथ लेटेस्ट प्रिंट वाली साड़ी आपके लुक को एक नया अंदाज देगी.

कुर्ती-पलाजो सेट

    अगर आप नवरात्रि में घूमना-फिरना चाहती हैं बिना बार-बार ड्रेस संभाले, तो शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का कुर्ती-पलाजो (Kurti Plazoo Set) सेट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. ये ट्रेंडी, खूबसूरत और बेहद कंफर्टेबल है.

    ये भी पढ़ें- Styling Tips: पार्टी के लिए चाहिए परफेक्ट लुक? ट्राई करें झनक के ये लेटेस्ट साड़ी ट्रेंड्स

    को-ऑर्ड सेट

    इन दिनों को-ऑर्ड सेट (Co-ord) का ट्रेंड खूब चल रहा है. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) से इंस्पिरेशन लेकर आप भी इस बार नवरात्रि में प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट ट्राय कर सकती हैं. ये फ्यूजन लुक आपको सबसे अलग और स्टाइलिश बनाएगा.

    स्कर्ट-ब्लाउज

    परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) के इस स्कर्ट-ब्लाउज (Skirt Blouse) लुक से इंस्पिरेशन लेकर आप एक यूनिक ड्रेस स्टाइल चुन सकती हैं। इसके साथ जैकेट भी ऐड करें तो यह लुक और भी रॉयल लगेगा. आप इसे बनवाकर भी पहन सकती हैं.

    लहंगा

      अगर आप ट्रेडिशनल लहंगा (Lehenga) पहनना चाहती हैं, तो कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के इस सिंपल लहंगे से प्रेरणा ले सकती हैं. यह लुक ना सिर्फ खूबसूरत है बल्कि त्योहारों के लिए बिल्कुल परफेक्ट और किफायती भी है.

      ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan: डिजाइनर साड़ी और सूट चाहिए वो भी कम बजट में? ये दिल्ली की मार्केट्स आपके लिए ही हैं

      First published on: Sep 15, 2025 02:56 PM

      संबंधित खबरें

      Leave a Reply

      You must be logged in to post a comment.