---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Navratri Makeup Tips: क्या आपकी भी लिपस्टिक नहीं रहती है लॉन्ग लास्टिंग, अपनाएं ये हैक टिकेगी पूरे दिन

Festive Lipstick Hack: अगर लिपस्टिक बहुत जल्दी हट जाती है और नवरात्रि में आप लिपस्टिक को लास्टिंग रखना चाहती हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो करें.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Sep 16, 2025 12:27
लिपस्टिक टिकेगी पूरे दिन बस अपनाएं ये स्टेप्स. Image Source Pexels

Festive Lipstick Hack: नवरात्रि (Navratri) की शुरुआत इस साल 22 सितंबर से हो रही है. नवरात्रि में लोग पंडाल घूमने जरूर जाते हैं. इसके साथ ही कुछ लोग यह भी सोचते हैं कि इस बार मेकअप (Makeup) ऐसा करें जो पूरे दिन टिका रहे. लेकिन अक्सर लोगों की लिपस्टिक (Long Lasting Lipstick) ज्यादा देर तक नहीं टिकती, जिस वजह से वे महंगी लिपस्टिक खरीद लेते हैं ताकि पूरे दिन टेंशन फ्री घूम सकें. अगर आपके साथ भी कुछ ऐसी ही दिक्कत आती है तो आइए जानते हैं कुछ आसान स्टेप्स, जो आपकी लिपस्टिक को पूरे दिन तक टिकाए रख सकते हैं. साथ ही लिपस्टिक के हटने की चिंता से भी राहत मिलेगी और आप नवरात्रि में पंडाल घूमने का भरपूर मजा ले सकेंगी.

लॉन्ग लास्टिंग लिपस्टिक के लिए अपनाएं ये स्टेप्स

स्टेप 1 – होठों को करें एक्सफोलिएट

अगर आप चाहती हैं कि आपकी लिपस्टिक नवरात्रि में लंबे समय तक टिकी रहे, तो सबसे पहले होठों को तैयार करें. इसके लिए लिप स्क्रब से होठों को एक्सफोलिएट (Lips Exfoliate) करें. इससे डेड स्किन (Dead Skin) हटेगी और लिपस्टिक ज्यादा देर टिकेगी.

---विज्ञापन---

स्टेप 2 – लिप्स को करें मॉइस्चराइज

एक्सफोलिएशन के बाद लिप बाम से होठों को अच्छे से मॉइस्चराइज (Lip Moisturize) करें. इससे होठ नर्म और चिकने हो जाएंगे, जिससे लिपस्टिक स्मूदली लगेगी और लॉन्ग लास्टिंग रहेगी.

स्टेप 3 – करें लिप्स की आउटलाइन

लिप लाइनर (Lip Liner) की मदद से होठों को आउटलाइन करें. अपने लिप शेड के अनुसार लाइनर चुनें. यह लिपस्टिक को फैलने से रोकेगा और होठों को परफेक्ट शेप देगा.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- दांतों पर इस तरह लगा ली फिटकरी तो पीलापन हो जाएगा दूर, मोतियों से चमकने लगेंगे पीले दांत

स्टेप 4 – ब्रश से लगाएं लिपस्टिक

लिपस्टिक को सीधे लगाने के बजाय ब्रश की मदद से लगाएं. इससे लिपस्टिक समान रूप से लगेगी और ओवर एप्लिकेशन नहीं होगा.

स्टेप 5 – पाउडर का करें इस्तेमाल

लिपस्टिक लगाने के बाद एक नैपकिन को होठों पर रखें और ऊपर से थोड़ा सा लूज पाउडर (Loose Powder) लगाएं. यह ट्रिक लिपस्टिक को सेट करने में मदद करेगी और यह पूरे दिन टिकी रहेगी.

ये भी पढ़ें- Navratri 2025: नवरात्रि पर होना है तैयार तो इन 5 सेलेब्स के लुक्स से ले लीजिए आइडिया, तारीफ करते नहीं थकेंगे लोग

First published on: Sep 16, 2025 12:27 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.