---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Navratri Food Recipes: क्या आप भी सोचते हैं व्रत में क्या खाएं? अपनाएं ये फूड आइडियाज, सेहत के लिए होंगे हेल्दी और टेस्टी

Navratri 2025 Vrat Recipe: ऐसे बहुत से लोग हैं जो नवरात्रि (Navratri Fast) में व्रत रखते हैं, लेकिन इस चीज का चुनाव नहीं कर पाते हैं कि खाएं क्या. अगर आप भी इन्हीं में से हैं और फास्ट के समय में भी कुछ टेस्टी और हेल्दी खाना चाहते हैं, तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे ऑप्शन के बारे में जिन्हें आप अपना सकते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Sep 19, 2025 18:39
navratri
व्रत का खाना भी हो सकता है मजेदार. Image Source Freepik

Navratri 2025 Vrat Recipe: नवरात्रि का इंतजार सभी को बहुत ही ज़्यादा होता है. इस साल यह पावन पर्व 22 सितंबर से शुरू हो जाएगा. ऐसे बहुत से लोग हैं जो इन दिनों व्रत रखते हैं और अपने फास्ट में भी कुछ बेहतर और स्वादिष्ट खाना चाहते हैं. साथ ही कुछ ऐसे भी होते हैं जिन्हें समझ नहीं आता कि क्या खाएं और क्या बनाएं. अगर आप भी इन्हीं में से हैं और व्रत के लिए कुछ अच्छा और हेल्दी (Healthy Food) खाने का सोच रहे हैं, तो आइए जानते हैं कुछ फूड ऑप्शन के बारे में जिन्हें आप ट्राय कर सकते हैं.

व्रत फूड | Vrat Food

मिलेट पोंगल

मिलेट यानी बाजरे या सामा (Barnyard Millet) से बनी यह साउथ इंडियन डिश (Indian Dish) हल्की होती है. इसमें घी, अदरक और काली मिर्च जैसे व्रत में मान्य मसाले डाले जाते हैं. यह ऊर्जा देने वाली और पेट के लिए हल्की रेसिपी है.

---विज्ञापन---

कुट्टू डोसा

कुट्टू का आटा व्रत में विशेष रूप से खाया जाता है. इससे बना डोसा कुरकुरा और स्वादिष्ट होता है. इसे आलू या मूंगफली की चटनी के साथ परोसा जा सकता है. यह फास्ट के लिए एक इनोवेटिव और भरपेट विकल्प है.

ये भी पढ़ें- Curry Leaves Benefits: बासी मुंह करी पत्ता चबाने पर शरीर को मिलते हैं ये 5 फायदे, जानकर हो जाएंगे हैरान

---विज्ञापन---

साबुदाना पोहा

साबुदाना पोहा में मूंगफली, हरी मिर्च और हल्का नींबू डालकर इसे और भी स्वादिष्ट बनाया जा सकता है. यह फास्ट के दौरान भरपूर एनर्जी (Energy) देता है और पेट को लंबे समय तक भरा रखता है.

दही आलू

उबले हुए आलू को दही और व्रत में मान्य मसालों के साथ पकाकर बनाया जाता है. यह व्यंजन स्वाद के साथ-साथ पाचन में भी सहायक होता है. इसे सामा के चावल या सिंघाड़े की रोटी के साथ खाया जा सकता है.

चुकंदर सलाद

चुकंदर को उबालकर उसमें सेंधा नमक, नींबू और धनिया डालकर एक हेल्दी सलाद तैयार किया जा सकता है. यह आयरन और फाइबर (Fiber) से भरपूर होता है और व्रत के दौरान शरीर को भरपूर पोषण देता है.

ये भी पढ़ें- Navratri Rangoli Designs: इन रंगोली डिजाइन से लगाएं माता रानी के स्वागत में चार चांद

First published on: Sep 19, 2025 06:39 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.