---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Navami Decoration: नवमी के लिए इस तरह बनाएं फूलों की तोरण, सजावट दिखेगी खूबसूरत

Floral Toran Ideas: घर पर इस तरह तैयार करें फूलों और पत्तों की तोरण. खूबसूरती देखते ही बनेगी और तारीफ करते नहीं थकेंगे लोग. यहां देखिए तोरण के लेटेस्ट डिजाइन.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Sep 30, 2025 09:05
navratri decor
फूलों से इस तरह सजाएं अपना आशियाना. Image Source Freepik, Pinterest

Navami Home Decor: नवरात्रि के पावन दिनों में ऐसे बहुत से लोग होते हैं जो अपने घर को बहुत ही सुंदर तरह से सजाते हैं. कई तो ऐसे होते हैं जिन्हें अपने घर में डेकोरेशन करना बहुत अच्छा लगता है. अगर आप भी इन्हीं में से हैं और चाहते हैं कि नवमी के मौके पर घर बेहद खूबसूरत नजर आए, तो आइए जानते हैं कि आप कैसे अपने घर पर ही तोरण (Floral Toran) बना सकते हैं. तोरण के ये लेटेस्ट डिजाइन आपका दिल जीत लेंगे और देखने वाले भी तारीफ करते नहीं थकेंगे.

नवरात्रि होम डेकोर | Navratri Home Decor

गेंदे के फूल से बनाएं तोर

सोशल मीडिया पर PR Craft ने अपनी एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें घर के लिए फूल की तोरण बनाने के लिए सबसे पहले गेंदे के फूल लिए गए हैं. इसके बाद इनको सूई से एक-एक कर माला बनाई गई. अब आम के 5-6 पत्ते लेकर स्टेपलर लगाकर इन्हें एक-दूसरे के साथ जोड़ दिया गया. ऊपर से लाइट कलर का गेंदे के फूल से तोरन में सुंदर सा टच एड करते हुए तोरण बनाई गई. आप चाहें तो इस तरह से तोरण बनाकर अपने घर को डेकोरेट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- चाहते हैं गरबा के लिए लहंगा लेना? Delhi-NCR की ये मार्केट हैं बेस्ट, कम बजट में मिलेगा जबरदस्त ऑउटफिट

---विज्ञापन---

गुलाब से बनाएं तोरन

गुलाब से तोरण बनाना भी बेहद आसान है. इस तोरण को बनाने के लिए पत्तो को पहले कोन का आकार दिया गया है. इसके बाद इनके बीच में गुलाब का फूल लगाया गया है. इस तरह सुंदर तोरण बनकर तैयार हो गया है. इस खूबसूरत तोरण को बनाना बेहद आसान है और यह देखने में पारंपरिक भी नजर आता है.

इन दोनों ही तोरण से घर को सजाने पर घर की रौनक बढ़ जाएगी और खूबसूरती पर चार-चांद लग जाएंगे. आप चाहे तो अलग-अलग फूलों और पत्तों से इस तोरन को तैयार कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-Navratri 2025: डांडिया नाइट में हील्स नहीं बल्कि पहनें ये लेटेस्ट ट्रेंडिंग जूतियां, नाचते-नाचते नहीं थकेंगे पैर

First published on: Sep 30, 2025 09:03 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.