---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Navratri 2025: डांडिया नाइट में हील्स नहीं बल्कि पहनें ये लेटेस्ट ट्रेंडिंग जूतियां, नाचते-नाचते नहीं थकेंगे पैर

Dandiya Night 2025: ऐसे बहुत से लोग हैं जो डांडिया नाइट में हील्स पहन लेते हैं, जिससे जल्दी ही पैर थक जाते हैं और डांडिया भी अच्छे से नहीं खेला जाता. अगर आप भी इस बार कुछ लेटेस्ट फुटवियर लेने का सोच रहे हैं, तो आइए देखते हैं कुछ ऑप्शन्स के बारे में.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Sep 25, 2025 11:07
juttiyan
डांडिया नाइट के लिए ये 5 जूतियां हैं सुपर ट्रेंडिंग और आरामदायक. Image Source Pinterest

Latest Jutti Designs For Dandiya Night: आजकल ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें हील्स पहनने का काफी ज्यादा शौक होता है, जिसके चलते उनके पास फ्लैट हील्स नहीं होती हैं. अगर आप भी इस नवरात्रि पर आयोजित डांडिया नाइट में जाने का सोच रहे हैं और साथ ही चाहते हैं कुछ ट्रेंडिंग फुटवियर्स, जिन्हें पहनकर आप आराम से डांडिया नाइट को अच्छे से एंजॉय कर सकें, लेकिन आपको यह समझ में नहीं आ रहा है कि इस बार हील्स के अलावा कौन सी ट्रेंडिंग जूतियों को चुना जाए तो आइए देखते हैं लेटेस्ट डिजाइन्स जिन्हें आप अपना सकते हैं.

डांडिया नाइट ट्रेंडिंग फुटवियर | Trending Footwear for dandiya night

मोती वाली जूतियां

आप इस डांडिया नाइट में मोतियों वाली जूतियां पहन सकते हैं. ये काफी सुंदर और अलग सी लगती हैं. साथ ही ये आपको मार्केट और ऑनलाइन, दोनों ही जगह आराम से मिल जाएंगी.

शीशे वाली जूतियां

अगर आपके डांडिया आउटफिट में मिरर वर्क है, तो आप शीशे वाली जूतियों का चुनाव कर सकती हैं. ये काफी सुंदर लगती हैं और मार्केट में आपको अच्छे दामों पर कई तरह की डिजाइन्स में मिल जाएंगी.

ये भी पढ़ें- गरबा करते हुए लहराएंगे बाल बस नारियल तेल में मिलाकर लगा ले ये चीज, स्पा करवाने की नहीं पड़ेगी जरूरत

बंधेज प्रिंट जूतियां

आप चाहें तो इस बार बंधेज प्रिंट वाली जूतियों को भी चुन सकती हैं. ये काफी सुंदर और आकर्षक लगती हैं, साथ ही आपके डांडिया आउटफिट से अच्छे से मैच हो सकती हैं. इन्हें पहनकर आप बिना थके मजे से डांडिया खेल सकती हैं.

गोल्डन नंग जूतियां

गोल्डन नंग जूतियां आपकी डांडिया नाइट के लिए एकदम परफेक्ट हैं. आप चाहें तो इस बार इन्हें ट्राई कर सकती हैं. ये आपके पैरों में काफी सुंदर लगेंगी और पहनने में भी बेहद आरामदायक होंगी.

घुंघरू जूतियां

आप घुंघरू वाली जूतियों का भी चुनाव कर सकती हैं. ये बेहद सुंदर लगती हैं. अगर आपको पायल पहनने का शौक है लेकिन आपके पास पायल नहीं है, तो ये जूतियां एक बेहतरीन विकल्प हो सकती हैं.

ये भी पढ़ें- डांडिया नाइट में चाहते हैं ट्रेडिशनल के साथ मॉडर्न लुक, ट्राई करें ये डेनिम जींस, ऑउटफिट को देंगी गुजराती टच

First published on: Sep 25, 2025 11:07 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.