---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Navami Rangoli Design 2025: नवरात्रि पर बनाएं ये खूबसूरत रंगोली, इन डिजाइन से बढ़ जाएगी घर की रौनक

Maha Navami Colorful Rangoli: नवरात्रि के आखिरी दिन यानी नवमी पर आप भी घर के आंगन में, मंदिर में या फिर लिविंग रूम में खूबसूरत रंगोली बना सकते हैं. इन रंगोली से त्योहार की शोभा बढ़ जाएगी.

Author Written By: Seema Thakur Author Published By : Seema Thakur Updated: Sep 30, 2025 16:36
Navratri Rangoli Designs
Unique Rangoli Designs: इन रंगोली डिजाइन से सजाएं अपना आंगन. Image Credit - Instagram

Navami Rangoli Design | Photo: नवरात्रि की नवमी तिथि पर बहुत से लोग व्रत का समापन करते हैं और घर पर कंजक बिठाते हैं. पूजा या कंजक के लिए घर में लोगों का आना-जाना भी लगा रहता है. ऐसे में नवमी पर रंगोली (Navami Rangoli) बनाने की बात ही कुछ और होती है. यहां देखिए रंगोली के कुछ बेहतरीन डिजाइन जो आपके घर की सुंदरता पर चार-चांद लगा देंगे. रंगोली के इन मॉडर्न और खूबसूरत डिजाइन को इंस्टाग्राम पर अलग-अलग अकाउंट्स से शेयर किया गया है. इन्हें देखकर आप भी आसानी से अपने घर-आंगन को सजा सकेंगे.

नवमी रंगोली डिजाइन | Navami Rangoli Designs

---विज्ञापन---

नवमी पर बनाने के लिए इस रंगोली को देखिए. रंगोली का यह डिजाइन आसानी से बनाया जा सकता है. इसमें माता रानी की छवि तो दिख ही रही है, साथ ही पान के पत्तों का डिजाइन खूब फब रहा है.

माता रानी की प्रतिमा वाली यह रंगोली नवमी के लिए परफेक्ट है. पीले और काले रंगों वाली इस रंगोली पर लाल रंग अलग से निखरकर नजर आ रहा है.

मां की चरण पादुकाओं को बीच में रखकर इस रंगोली को तैयार किया गया है. आप भी रंगों के बजाए फूल और पत्तों से नवमी पर रंगोली (Floral Rangoli) बना सकते हैं.

जरा इस रंगोली पर नजर डालिए. इतनी यूनिक नवमी की रंगोली आपके आंगन में बनेगी तो देखने वाले तारीफ करते नहीं थकेंगे.

नवमी पर इस रंगोली से भी आपके आंगन की शोभा बढ़ जाएगी. खासतौर से पूजा घर पर बनाने के लिए यह रंगोली बेस्ट है, इसमें रंगों के ऊपर सफेद रंग से पैटर्न बनाया गया है.

जल्दी से रंगोली बनाकर तैयार करना चाहते हैं तो इस सिंपल सी रंगोली (Simple Rangoli) को देखिए. रंगोली का यह डिजाइन चंद मिनटों में बनकर तैयार हो जाएगा.

माता रानी के लिए अनगिनत तरीकों से रंगोली बनाई जा सकती है. इस रंगोली को ही देखिए. इसमें गुलाब की पंखुड़ियों और चावल के साथ ही हरी चूड़ियों का इस्तेमाल करके रंगोली बनाई गई है.

नवमी पर मां दुर्गा और श्रीराम, लक्ष्मण और माता सीता वाली इस रंगोली को भी बनाया जा सकता है. अगर आप कुछ बहुत ही हटकर और शानदार करना चाहते हैं तो इस यूनिक रंगोली (Unique Rangoli) को बना सकते हैं.

First published on: Sep 30, 2025 04:36 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.