---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

केमिकल डाई से बना लें दूरी, घर पर आसानी से रेडी करें नेचुरल Hair Dye; झटपट काले होंगे सफेद बाल

How to Make Natural Hair Dye: ऐसे बहुत से लोग हैं जो कि अपने बालों को नेचुरल तरह से काला करना चाहते हैं. जिसके लिए लोग केमिकल वाले हेयर डाई का सहारा लेते हैं. अगर आप भी इन्हीं में से हैं तो आइए जानते हैं घर पर ही नेचुरल हेयर डाई बनाने के बारे में जिसे आप आसानी से घर पर रेडी कर बालों को काला कर सकते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Nov 11, 2025 14:37
natural hair dye
नेचुरल हेयर डाई से पाएं चमकदार और स्वस्थ बाल. Image Source Freepik

White Hairs Home Remedy: आजकल ज्यादातर लोग अपने सफेद बालों को काला करने के लिए केमिकल वाले हेयर डाई का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इनसे बालों को नुकसान पहुंचता है और वे रूखे, बेजान और कमजोर हो जाते हैं. अगर आप भी चाहते हैं कि आपके बाल बिना किसी साइड इफेक्ट के नेचुरल तरीके से काले और चमकदार दिखें, तो अब सैलून जाने की जरूरत नहीं. आप घर पर ही एक आसान नुस्खे से नेचुरल हेयर डाई तैयार कर सकते हैं. यह घरेलू हेयर डाई न सिर्फ बालों को काला बनाती है, बल्कि उन्हें जड़ से मजबूत और मुलायम भी करती है. आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका और इसके फायदे.

नेचुरल हेयर डाई | Natural Hair Dye

सामग्री

  • हिना पाउडर – 3–4 बड़े चम्मच
  • नींबू का रस – 1 छोटा चम्मच
  • पानी – आवश्यकता अनुसार
  • आंवला पाउडर – 1–2 चम्मच
  • मेथी के बीज – 1 चम्मच

ये भी पढे़ं– Nose Blockage Remedy: प्रदूषण और बदलते मौसम में बंद हो जाती है नाक? इस एक पोटली के उपाय से खुल जाएगा ब्लॉकेज

---विज्ञापन---

नेचुरल हेयर डाई बनाने का तरीका

अगर आप नेचुरल हेयर डाई बनाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आप हिना पाउडर को एक कटोरी में डालें. इसके बाद आप इसमें नींबू का रस और थोड़ा पानी मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें. अब अगर आप चाहते हैं कि बाल और अधिक मजबूत और चमकदार हों, तो इसमें आंवला पाउडर और फंकी हुई मेथी डालें. इन पाउडर को डालने के बाद आप पेस्ट को अच्छी तरह मिक्स करें ताकि कोई गांठ न रहे. बालों को धोकर हल्का गीला करें. इस तैयार पेस्ट को बालों की जड़ों से लेकर पूरी लंबाई में लगाएं. बालों पर इसे 1–2 घंटे के लिए लगाकर रखें. इसके बाद बालों को हल्के गुनगुने पानी से धो लें. बस इस आसान तरह से आपका नेचुरल हेयर डाई रेडी हो जाएगा जिसे आप अपने बालों में लगा सकते हैं साथ ही नेचुरल तरह से बालों को काला कर सकते हैं. वह भी बिना साइड इफेक्ट या केमिकल के.

---विज्ञापन---

ये भी पढे़ं- Homemade Weight Loss Drink: चाहते हैं आसानी से वेट लॉस करना? शुरू कर दें इस एक ड्रिंक का सेवन

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज 24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.

First published on: Nov 11, 2025 12:54 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.