---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

पसीने आने के बाद भी नहीं होगी चिपचिपाहट, पतंजलि का ये शावर जेल करें इस्तेमाल

Monsoon Health Tips: बरसात के दिनों में स्किन पर चिपचिपाहट की समस्या बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। इसका कारण नमी होती है जिस वजह से दिन भर बॉडी में दुर्गंध और चिपचिपी बनी रहती है। इस समस्या को दूर करने के लिए आप पतंजलि के एक्वा प्योर शावर जेल से नहाएं। आइए जानते हैं ये क्यों साबुन से अच्छा है।

Author Written By: Namrata Mohanty Author Edited By : Namrata Mohanty Updated: Jul 27, 2025 14:08

Monsoon Health Tips: मानसून अपने साथ सिर्फ ठंडक नहीं लाता है बल्कि यह सीजन अपने साथ कई स्किन प्रॉब्लम्स भी लेकर आता है। उमस भरे इस मौसम में पसीना, चिपचिपाहट, फंगल इंफेक्शन और खुजली की समस्या होना आम बात हो जाती है। खासकर जब स्किन पर नमी और गंदगी जम जाती है, तो सामान्य साबुन का इस्तेमाल करने से कोई फायदा नहीं होता है। बल्कि कई बार इससे स्किन को और ज्यादा ड्राय या इरिटेशन का सामना करना पड़ता है। ऐसे में मानसून के समय आपके लिए बेस्ट विकल्प पतंजलि का शावर जेल बन सकता है। पतंजलि का एक्वा प्योर जेल न सिर्फ सफाई करेगा बल्कि स्किन को हाइड्रेट भी रखेगा और फ्रेशनेस का अहसास देगा।

साबुन से बेहतर जेल क्यों है?

दरअसल, अधिकतर साबुनों में केमिकल्स और सिंथेटिक फ्रेग्रेंस होती है, जो मानसून की नमी वाली त्वचा पर साइड इफेक्ट कर सकते हैं। ये साबुन कई बार स्किन को जरूरत से ज्यादा सूखा बना देते हैं और इससे त्वचा का pH बैलेंस बिगड़ जाता है। कई बार एक साबुन को कई लोग लगाते हैं जिस वजह से ये फंगल और बैक्टीरियल इंफेक्शन को बढ़ा सकते हैं। वहीं, शावर जेल क्रीमी और जेंटल फॉर्मूला से तैयार होता है, जो स्किन की नमी को बरकरार रखता है और क्लीनिंग भी बेहतर तरीके से करता है।

---विज्ञापन---

पतंजलि एक्वा प्योर शावर जेल क्यों सही?

इस शावर जेल में खीरे और एलोवेरा के इंग्रीडिएंट्स हैं, जो स्किन को ठंडक, हाइड्रेशन और सूदिंग इफेक्ट देते हैं। पुदीना और कमल के फूलों की खुशबू से मानसून में लगातार आने वाले पसीने और उमस की बदबू दूर होती है। इस शावर जेल की नैचुरल खुशबू थकान मिटाकर दिमाग को भी तरोताजा करती है। पतंजलि हमेशा आयुर्वेदिक उत्पादों को तैयार करता है और बढ़ावा देता है इसलिए, ये शावर जेल केमिकल फ्री है और आपके लिए बेस्ट है।

कैसे करें इसका इस्तेमाल?

आप इसे नहाते समय यूज कर सकते हैं। इसकी सिर्फ 2-3 बूंद लूफा या हाथ पर लें और इसे झाग बनाकर नहाएं। इसे शरीर पर लगाकर हल्के हाथों से स्क्रब करें।

इसके फायदे

पतंजलि के इस शावर जेल से नहाने पर आपको ड्राइनेस की समस्या नहीं होगी। इससे स्किन में नेचुरल मॉइश्चर बना रहेगा। इससे पसीने और बदबू की समस्या दूर होगी। साथ ही मानसून में होने वाले स्किन इंफेक्शन से भी बचने में मदद मिलेगी।

ये भी पढ़ें-Monsoon Health Tips: बरसात में सर्दी-खांसी से बचना है? पतंजलि दिव्य इम्यूनोग्रिट खाने से दूर होगी समस्या

First published on: Jul 27, 2025 02:08 PM

संबंधित खबरें