---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

गर्मी में कैसे रखें अपने मेकअप को सेट? ट्राई करें ये 5 प्रोडक्ट्स

शादी सीजन आ गया है,  जिसे लेकर बाजारों में तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। लड़कियों के लिए गर्मी में मेकअप करना मुसीबत हो जाता है, क्योंकि इस मौसम में गर्मी और पसीने के कारण मेकअप बहने लगता है, जो काफी परेशानी का सबब बनता है। इसके लिए आप कुछ अच्छे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर सकती हैं।

Author Edited By : Shivani Jha Updated: Apr 20, 2025 13:55
Makeup Tips
Makeup Tips

गर्मी के मौसम के साथ ही शादी का सीजन भी आ गया है। जिसे लेकर मार्केट में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, लेकिन आपकी इन तैयारियों में हम आपकी मदद कर सकते हैं। खासतौर से लड़कियों के लिए गर्मी में मेकअप को सेट रखना मुश्किल हो जाता है, क्योंकि गर्मी और पसीने के कारण मेकअप बहने लगता है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं महज 5 ऐसे प्रोडक्ट्स, जिनकी मदद से आप गर्मियों के मौसम में मिनिमल मेकअप कर खूबसूरत लुक पा सकेंगे।

बेस (कंसीलर+फाउंडेशन)

गर्मियों के मौसम में यदि किसी शादी में शामिल होने जा रहे हैं तो सबसे पहले अपने चेहरे पर बेस को सही रखें। इसके लिए आपको बहुत सारे प्रोडक्ट्स की जरूरत नहीं है, बल्कि महज एक ही प्रोडक्ट से आपका काम बन जाएगा। मेबिलीन का ये कंसीलर आपको फाउंडेशन वाली फिनिश देगा। साथ ही ये आपको  हल्का महसूस नहीं कराएगा। अगर आपकी ड्राई स्किन है तो आप इसे लगाने से पहले मॉइस्चराइजर लगाएं। ये कंसीलर इस मौसम में ऑयली स्किन वालों के लिए परफेक्ट है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- डेनिम अंदाज में नजर आईं सानिया मिर्जा, आप भी ट्राई करें उनका ये शानदार लुक

लिप एंड चीक टिंट

अगर आप कम प्रोडक्ट्स में ही खूबसूरत मेकअप चाहते हैं तो इसके लिए लिप एंड चीक टिंट परफेक्ट है। ये आपके होठों को लाली देने के साथ ही गालों पर ब्लश का काम भी करेगा। वहीं टिंट को लगाने के बाद आपको बार-बार टचअप की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। आप चाहें तो इसका इस्तेमाल आईशैडो की तरह भी कर सकती हैं।

---विज्ञापन---

काजल

काजल आपके लुक को कम्प्लीट करता है। ऐसे में ये एलिटिन का काजल बोल्ड लुक देने के साथ ही आपकी आंखों को खूबसूरती देगा। ये काजल इतना डार्क है और एक स्ट्रोक में ही बहुत अच्छी तरह से लग जाता है। इसे एक बार लगाने के बाद बार-बार टचअप की जरूरत नहीं होती।

आईलाइनर

आंखों को परफेक्ट बनाने के लिए आप आईलाइनर लगा सकती हैं। अगर आपकी आंखें छोटी हैं तो आपको आईलाइनर जरूर लगाना चाहिए। मार्स का ये स्केच पेन आईलाइनर आपकी आंखों की खूबसूरती को बढ़ा देगा।

सेटिंग स्प्रे

अपने मेकअप को घंटों तक सेट रखने के लिए सेटिंग स्प्रे बहुत जरूरी है। खासतौर से इस चिलचिलाती वाली गर्मी के मौसम में तो इसे जरूर साथ रखना चाहिए और इस्तेमाल करना चाहिए। इससे आपका मेकअप घंटों सेट रह सकता है।

ये भी पढ़ें- पिंक लहंगे में हनिया आमिर की दिखी मासूमियत, आप भी करें इस खास लुक को ट्राई

HISTORY

Edited By

Shivani Jha

First published on: Apr 20, 2025 01:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें