---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Milk Sharbat Recipe: गर्मियों में उठाएं दूध से बने स्पेशल शरबत का आनंद, जानें बनाने की विधि

Milk Sharbat Recipe: गर्मियों में अगर आप भी कुछ खास और ठंडा पीना चाहते हैं तो दूध का का शरबत घर पर ही आसान विधि से बना सकते हैं। इससे आपका शरीर पूरे दिन हाइड्रेट रहेगा और आपको बार-बार प्यास भी नहीं लगेगी।

Author Edited By : Shivani Jha Updated: Mar 13, 2025 09:56
Milk Sharbat Recipe
Milk Sharbat Recipe

Milk Sharbat Recipe: गर्मियां शुरू होते ही लगभग सभी का मन कुछ ठंडा पीने का जरूर करता है। इस मौसम में शरीर तेजी से डिहाइड्रेट होने लगाता है। ऐसे में दूध का शरबत शरीर को ठंडा रखने में काफी मददगार साबित हो सकता है। दूध का शरबत काफी टेस्टी होता है और ये शरीर में पानी की कमी को भी पूरा करता है। समर सीजन में अक्सर थोड़ा सा भी ज्यादा खा लेने पर पेट की गर्मी बढ़ जाती है। ऐसे में अगर आप दूध का शरबत पीते हैं, तो इससे शरीर को राहत मिलती है। आइए जानते हैं कि इस खास शरबत को आप घर पर कैसे बना सकते हैं?

बनाने की विधि

---विज्ञापन---

1. सबसे पहले एक लीटर दूध को कढ़ाई में डालकर उबाल लें। दूध को उबालते समय एक कटोरी में एक चम्मच मैदा लें उसमें आधा कम पानी डाल अच्छे से मिला लें।

2. इसके बाद इस पेस्ट को एक तरफ रख दें।

---विज्ञापन---

3. दूध में उबाल आने के बाद इसमें मैदे और पानी का पेस्ट मिलाएं। अब दूध को थोड़ी देर चलाएं।

4. इसके बाद दूध में 2 चम्मच चीनी डालें और इसे अच्छे से मिलाएं।

5. दूध के गाढ़ा होने के बाद इसे एक पतीले में ठंडा होने के लिए निकाल लें और फ्रिज में रख दें।

6. अब एक कढ़ाई को फिर से गर्म कर लें और इसमें 2 कप जितना पानी डाल दें।

7. इसके बाद इसके अंदर एक प्लेट को रखें इसमें भी भीगे हुए साबूदाना डालें।

8. पानी में भाप आने के बाद इसे ढक दें और थोड़ी देर पकने छोड़ दें।

9. दूसरी तरफ एक गहरे बर्तन में 400 एसएल पानी लें और पानी को गर्म करने के बाद उसमें जेली पाउडर को मिलाएं।

10. इसके बाद इसे अच्छे से घुलने तक पकाएं।

11. अब एक किनारे वाली थाली लें और इसमें जेली के घोल को पलट दें।

12. इसे जमने के लिए छोड़ दे और दूसरी तरफ साबूदाने के पक जाने के बाद उसे निकाल लें।

13. इसके बाद एक बड़े बर्तन में पानी लेकर उसमें साबूदाने की थाली को डालकर साबूदाने को अलग निकाल लें।

14. दूध को फ्रिज से बाहर निकाल लें और इसमें आधा कम गुलाब का शरबत मिलाएं, साबुदाने को भी अच्छे से मिला लें।

15. इसके बाद जेली के जमने के बाद  चाकू से काटकर निकाल लें और दूध में मिलाएं। साथ ही इसमें भीगे हुए सब्जा के बीज को मिलाएं।

16. इसे और ठंडा करने के लिए इसमें बर्फ के टुकरे डाल दें और अब आपका शरबत बनकर तैयार है इसे आप सर्व कर सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Shivani Jha

First published on: Mar 13, 2025 09:56 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें