Methi Benefits for Face: मेथी का इस्तेमाल कई सालों से किया जा रहा है। कोई इसका इस्तेमाल बालों को काला और घना करने के लिए करता है तो कोई शरीर से गंदगी बाहर निकालने के लिए इसका पानी पीता है। लेकिन क्या आपको पता है कि आप मेथी का इस्तेमाल चेहरे को ग्लोइंग बनाने के लिए भी कर सकते हैं। इसको फेस पर लगाने से दाग-धब्बे दूर होते हैं। आइए जानते हैं इसका इस्तेमाल चेहरे पर कैसे किया जाए।
मेथी के बीज में एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं, जो झुर्रियां, पिंपल्स को दूर करने में मदद करते हैं। अगर आप भी चाहती हैं कि आपकी स्किन ग्लोइंग और बेदाग दिखे तो आप भी मेथी से बने फेस पैक को ट्राई कर सकते हैं।
मेथी और दही का फेस पैक
- मेथी का फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले आप एक कटोरी में मेथी के बीज को पानी में भीगने के लिए रख दें।
- इसके बाद एक कटोरी में 2 चम्मच दही, 1 चम्मच शहद और मेथी का पानी डालें और इसे अच्छे से मिक्स कर लें।
- अब इस मास्क को चेहरे पर लगाएं और थोड़ी देर बाद ठंडे पानी से अपना चेहरा धो लें।
ये भी पढ़ें- सिर्फ 5 रुपये में बढ़ाएं सिर से लेकर पैरों की खूबसूरती, ये हैं 3 रामबाण घरेलू नुस्खे!
मेथी और हल्दी का फेस पैक
- इस फेस पैक को बनाने के लिए आप आधे घंटे पहले मेथी को पानी में भिगो कर रख दें।
- इसके बाद मेथी के बीज को पीसकर इसका एक पेस्ट तैयार कर लें।
- अब इस पेस्ट में एक चुटकी हल्दी, गुलाब जल और नींबू का रस डालकर मिक्स कर लें।
- फेस पैक तैयार है। अब इस चेहरे पर लगाकर 15-20 तक छोड़ दें और इसके बाद चेहरा धो लें।
मेथी के पानी और शहद का फेस पैक
- इस फेस पैक को बनाने के लिए आप मेथी के दाने को पानी में भीगने के लिए रख दें।
- इसके बाद शहद में मेथी के पानी को डालें और अच्छे से मिक्स कर लें।
- अब इसे आप अपने चेहरे और गर्दन पर लगा लें और कुछ समय बाद चेहरे का पानी से धो लें।
ये भी पढ़ें- घर पर मिलेगा पार्लर जैसा ग्लो, बस 1 हफ्ते तक लगाएं ये 5 चीजें