---विज्ञापन---

Manish Malhotra ने डिजाइन की Air India के क्रू मेंबर्स की ड्रेस, जानें क्या है इनमे खास?

Air India: मनीष मल्होत्रा अपनी कला की वजह से एक बार फिर सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने 12 दिसंबर को एयर इंडिया के केबिन क्रू और पायलटों के पहनावे पर अपने हुनर का तड़का लगाया है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 13, 2023 09:09
Share :
Air India, MANISH MALHOTRA, DRESS IDEAS, LIFESTYLE, CREW MEMBERS, DESIGNER, GLAMER

Air India: मनीष मल्होत्रा यह नाम आज के समय में भारत का एक जाना माना नाम है जिसे हर कोई जानता है। एक बार फिर वह अपनी कला की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। आपको बता दें मनीष मल्होत्रा ने 12 दिसंबर को एयर इंडिया के केबिन क्रू और पायलटों के पहनावे पर अपने हुनर का तड़का लगाया है। अब एयरलाइन की महिला केबिन क्रू मॉडर्न टच के साथ ओम्ब्रे साड़ी पहनेंगी, जबकि पुरुष बंदगला पहने नजर आएंगे।

इसके साथ ही कॉकपिट क्रू के लिए, मनीष ने क्लासिक काले सूट डिजाइन किए हैं। एयर इंडिया केबिन क्रू की ये नई वर्दी एयरबस ए350 सर्विस के साथ शुरू की जाएगी।

केबिन क्रू की महिलाओं ने पहनी ओम्ब्रे साड़ी

Air India 2

एयर इंडिया की सीनियर महिला केबिन क्रू के लिए ओम्ब्रे साड़ियाँ बैंगनी-से-बरगंडी होंगी, जो बैंगनी ब्लेज़र के साथ पेअर की गयी है, इसके साथ ही जूनियर महिला केबिन क्रू लाल ब्लेजर (red blazers) के साथ लाल-से-बैंगनी साड़ी में दिखाई देने वाली हैं।

कॉकपिट क्रू की ड्रेस में विस्टा से इंस्पायर होकर बनाई गयी है जिसमे विस्टा प्रिंट वाला एक क्लासिक ब्लैक डबल-ब्रेस्टेड सूट है। मनीष मल्होत्रा ने कहा कि उनका लक्ष्य ऐसी ड्रेस डिजाइन करना था जो भारत की विविध संस्कृति और परंपराओं के सार को प्रदर्शित करने के साथ-साथ आधुनिक और परिष्कृत लुक भी दे।

ये भी पढ़ें:- Love Bombing क्या है? जानिए

तैयार की गयी यह साड़ियां एकदम आरामदायक है जिन्हे पैंट के साथ भी पेअर किया जा सकता है। एयरलाइन ने अपनी एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि यह कदम महिला केबिन क्रू को अपनी पसंदीदा और कंफर्ट को देखकर उठाया गया है साथ ही इसका उदेश्य एक यूनिक ईस्ट-मीट-वेस्ट लुक को लोगों के सामने पेश करना है।

भारतीय संस्कृति का रखा गया ध्यान

Air India

मनीष मल्होत्रा ने कहा कि उनका लक्ष्य ऐसी वर्दी बनाना है जो भारत की संस्कृति और परंपराओं के सार को दिखाने के साथ-साथ मॉडर्न और यूनिक लुक भी दे। साथ ही उन्होंने कहा “एयर इंडिया के लिए वर्दी डिजाइन करने का अवसर पाकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। साथ ही उन्होंने कहा कि वह एक ऐसी ड्रेस बनाना चाहते थे जो भारत की संस्कृति और परंपराओं के सार को दिखाने के साथ-साथ मॉडर्न और यूनिक लुक भी दे।

दुनिया की सबसे आइकोनिक वर्दी

बातचीत के दौरान एयर इंडिया के चीफ मेंबर और मैनेजिंग डायरेक्टर कैंपबेल विल्सन ने कहा, “एयर इंडिया के क्रू मेंबर्स की वर्दी इतिहास में दुनिया की सबसे आइकोनिक वर्दी में से एक है, और हमारा विश्वास है कि मनीष मल्होत्रा द्वारा तैयार किया गया पहनावा एयर इंडिया के इतिहास की कहानी के लिए एक अच्छा और नया चैप्टर लिखेगा। यह ड्रेस हमारी नई पहचान, सर्विस प्रिंसिपल और हमारे कार्य को बहुत ही सुन्दर तरीके से दर्शाता है।

यही नहीं डिजाइनर ने वर्दी के साथ पहनने के लिए जूते भी तैयार किए हैं। जहां महिलाएं डुअल-टोन (काली और बरगंडी) ब्लॉक हील्स पहनेंगी, वहीं पुरुष केबिन क्रू आरामदायक काले ब्रोग्स पहने नजर आएंगे। वर्दी में महिला केबिन क्रू के लिए मोती की बालियां और स्लिंग बैग भी शामिल हैं।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Dec 13, 2023 08:41 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें