मेकअप के दौरान ब्लश लगाना एक जरूरी स्टेप होता है। ब्लश लगाने से आपके चेहरे पर ग्लोइंग और हेल्दी चमक दिखती है। ऐसे में सही तरीके से ब्लश लगाना बहुत जरूरी होता है, नहीं तो कई बार आपका चेहरा भी खराब नजर आने लगता है। अगर आप अभी भी सोच रहे हैं कि ब्लश को सही तरीके से कैसे लगाया जाए, तो इसके लिए आप कुछ आसान तरीके को अपना सकते हैं। इससे आपके चेहरे को एक अच्छा लुक मिलेगा और आपका फेस लंबे समय तक नेचुरल नजर आएगा। आइए जानते हैं कि इसके लिए आप किन-किन तरीकों को अपना सकते हैं?
सही शेड चुनें
सही ब्लश शेड चुनना बहुत जरूरी है। गोरी त्वचा के लिए, सॉफ्ट पिंक, पीच और लाइट कोरल चुनें। मीडियम स्किन के लिए गहरा पिंक, वार्म पीच और डीप कोरल सूट करता है। डार्क स्किन के लिए बोल्ड बेरी, प्लम और ब्रिक रेड शेड्स बहुत खूबसूरत लगते हैं, जो रंग और चमक को और भी निखार सकता है।
ये भी पढ़ें- गोंद या गोंद कतीरा हेल्थ के लिए कौन सा ज्यादा बेहतर?
अच्छी तरह से ब्लेंड करें
नेचुरल दिखने वाले ब्लश के लिए सही तरीके से ब्लेंड करना बहुत जरूरी है। साथ ही ये भी ध्यान रखें कि आपको किसी भी तरह का इंफेक्शन न हो। इसके कारण आपकी स्किन खराब भी हो सकती है। यदि आपने बहुत ज्यादा ब्लश लगा लिया है, तो रंग को धीरे से फैलाने और चमक पाने के लिए साफ ब्रश या स्पॉन्ज का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अपना ब्लश सेट करें
अपने ब्लश को पूरे दिन फिक्स रखने के लिए उस पर हल्के सेा पाउडर लगाएं। नमी वाली फिनिश के लिए, पाउडर का इस्तेमाल न करें या इसके बजाय सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें। इससे आपका ब्लश फ्रेश बना रहेगा और आपकी मनचाही चमक और निखार बरकरार रहेगा।
ये भी पढ़ें- इन 3 फूड में अंडे से भी ज्यादा होता है प्रोटीन, जानें कैसे करें डाइट में शामिल
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।