---विज्ञापन---

Chhath Puja 2022 Prasad: छठ पूजा के लिए चावल और गुड़ से बनाएं पारंपरिक रसिया प्रसाद, ये रही बनाने की विधि

Chhath Puja 2022 Prasad: दिवाली के अगले दिन से ही छठ पूजा की शुरूआत हो जाती हैं। छठ पूजा चार दिन तक चलने वाला लोक पर्व होता है। ऐसे में आज हम आपके लिए छठ पूजा के लिए रसिया प्रसाद बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। रसिया प्रसाद स्वादिष्ट होने के साथ-साथ बनाने में भी […]

Edited By : Pooja Attri | Updated: Oct 29, 2022 18:37
Share :
Rasiya Prasad
Rasiya Prasad

Chhath Puja 2022 Prasad: दिवाली के अगले दिन से ही छठ पूजा की शुरूआत हो जाती हैं। छठ पूजा चार दिन तक चलने वाला लोक पर्व होता है। ऐसे में आज हम आपके लिए छठ पूजा के लिए रसिया प्रसाद बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। रसिया प्रसाद स्वादिष्ट होने के साथ-साथ बनाने में भी बेहद आसान होता है। ये छठ पूजा की एक पारंपरिक स्वीट डिश है, तो चलिए जानते हैं रसिया प्रसाद (How To Make Rasiya Prasad) बनाने की रेसिपी-

रसिया प्रसाद बनाने की आवश्यक सामग्री-

  • 2 कप चावल
  • 2 कप गुड़ (स्वादानुसार)
  • 3 टेबलस्पून सूखा नारियल कद्दूकस
  • 2 तेजपत्ता
  • 2 टी स्पून दूध
  • 4-5 इलायची

रसिया प्रसाद कैसे बनाएं? (How To Make Rasiya Prasad)

  • रसिया प्रसाद बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बर्तन में गुड़ के टुकड़े टोड़कर डाल दें।
  • फिर आप इसमें आवश्यकतानुसार पानी डालकर घोल बना लें।
  • इसके बाद आप गुड़ को पानी में हाथ से अच्छी तरह से मसलते हुए घोल लें।
  • फिर आप एक छननी की सहायता से गुड़ के पानी को छान लें।
  • इसके बाद आप एक बड़े बर्तन में गुड़ का छना पानी डाल लें।
  • फिर आप इसको मीडियम आंच पर गर्म करने के लिए रख दें।
  • इसके बाद जब पानी में उबाल आ जाए तो आप इसमें 1-2 चम्मच दूध डालकर धीमी आंच पर उबालें।
  • फिर आप दूध के बर्तन के किनारे पर जमा सफेदी का हटा दें।
  • ऐसे आपको गुड़ के पानी का एकदम साफ रस निल जाएगा।
  • इसके बाद आप इस रस में तेजपत्ता डालकर पका लें।
  • फिर आप चावल को भी साफ करके अच्छी तरह से धो लें।
  • इसके बाद आप चावल को गुड़ वाले पानी में डालकरमीडियम आंच पर पकाएं।
  • फिर आप इसमें कद्दूकस सूखा नारियल डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
  • इसके बाद आप चावल पकने के बाद आप इसमें कुटी हुई इलायची डालें।
  • फिर आप इसको लगातार चलाते हुए पकाकर गैस बंद कर दें।
  • अब आपका प्रसाद के लिए रसिया बनकर तैयार हो गया है।
  • फिर आप इसमें तुलसी के पत्ते डालकर भोग लगाएं।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Pooja Attri

First published on: Oct 29, 2022 06:37 PM
संबंधित खबरें