---विज्ञापन---

Foreign Trip: सस्ते में विदेश घूमने का मौका, टॉप 5 इंटरनेशनल डेस्टिनेशंस

Foreign Trip: अगर आप शानदार वेकेशन प्लान कर रहें हैं तो इन 5 जगहों के बारे में जानें जो खूबसूरती और नाइटलाइफ का परफेक्ट मेल है। यहां आपको इतिहास और सुंदरता के खजाने से लेकर समुद्र तटों और संस्कृति का अनोखा संगम देखने को मिलेगा और आप सस्ते में विदेश में रोमांस और एडवेंचर का आनंद उठा सकते हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 8, 2025 15:03
Share :
Low Budget Foreign Trip From Delhi
बजट-फ्रेंडली ट्रैवल डेस्टिनेशंस

Foreign Trip: अगर आप दिल्ली से विदेश यात्रा का सपना देख रहे हैं लेकिन बजट की चिंता आपको रोक रही है तो चिंता की कोई बात नहीं है। कुछ ऐसे शानदार देश हैं जहां आप कम खर्च में भी शानदार वेकेशन प्लान कर सकते हैं। यह देश न सिर्फ किफायती हैं बल्कि अपने खूबसूरत नजारों, संस्कृति और खानपान के लिए भी जाने जाते हैं। आइए जानते हैं दिल्ली से बजट-फ्रेंडली टॉप 5 इंटरनेशनल डेस्टिनेशंस।

1. थाईलैंड (Thailand)

Thailand

---विज्ञापन---

थाईलैंड भारतीय पर्यटकों के लिए सबसे लोकप्रिय और किफायती विदेशी डेस्टिनेशन में से एक है। बैंकॉक की चमचमाती नाइटलाइफ, पटाया के सुंदर बीच और फुकेट के एडवेंचर स्पॉट आपको बजट में भी शानदार अनुभव देंगे। स्ट्रीट फूड और लोकल ट्रांसपोर्ट बहुत सस्ते हैं जिससे आपका खर्च और भी कम होगा। आप बैंकॉक में ग्रैंड पैलेस और वॉट अरुण मंदिर घूम सकते हैं। पटाया में कोरल आइलैंड पर वॉटर स्पोर्ट्स के मजें ले सकते हैं। स्ट्रीट फूड में पेड थाई और थाई करी का स्वाद ले सकते हैं।

2. वियतनाम (Vietnam)

Vietnam

---विज्ञापन---

वियतनाम हाल ही में भारतीय यात्रियों के लिए बजट फ्रेंडली टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन गया है। यहां के अनोखे पहाड़, खूबसूरत बीच और ऐतिहासिक जगहों की सैर कम खर्च में की जा सकती है। वियतनाम में ठहरने और खाने का खर्च भी बहुत किफायती है। आप यहां हलॉन्ग बे की बोट क्रूज़ का आनंद लें सकते हैं। यहां आप हो ची मिन्ह सिटी में क्यु ची टनल्स जरूर देखें और हनोई में सस्ते और स्वादिष्ट लोकल स्ट्रीट फूड का लुत्फ उठाएं।

3. नेपाल (Nepal)

Nepal

अगर आप बहुत ही लो-बजट में विदेश घूमना चाहते हैं तो नेपाल से बेहतर कोई जगह नहीं है। नेपाल भारतीयों के लिए वीसा-फ्री डेस्टिनेशन है जिससे आपको वीजा का खर्च भी नहीं करना पड़ेगा। काठमांडू, पोखरा और माउंट एवरेस्ट के अद्भुत नजारे आपको मोहित कर देंगे। काठमांडू में पशुपतिनाथ मंदिर और स्वयम्भूनाथ स्तूप जरूर जाएं। पोखरा में फेवा लेक पर बोटिंग करें और सरंगकोट से सनराइज देखें। एडवेंचर लवर्स के लिए नेपाल ट्रेकिंग का बेहतरीन ऑप्शन है।

4. श्रीलंका (Sri Lanka)

Sri Lanka

भारत के बेहद पास और बजट में घूमने के लिए श्रीलंका एक शानदार जगह है। यहां के खूबसूरत समुद्र तट, पुराने मंदिर और हरियाली से भरे हिल स्टेशन आपको सुकून देने के लिए काफी हैं। भारतीयों के लिए यहां का खानपान भी काफी मिलते-जुलते स्वाद का होता है। कोलंबो में गंगारामाय मंदिर और पेट्टा मार्केट जरूर घूमें। कैंडि में बुद्धा टेम्पल और पिन्नावाला एलीफेंट ऑर्फनेज जाएं। आप मिरिस्सा बीच पर व्हेल वॉचिंग का मजा ले सकते हैं।

5. मलेशिया (Malaysia)

Malaysia

मलेशिया दक्षिण-पूर्व एशिया के सबसे लोकप्रिय बजट ट्रैवल डेस्टिनेशंस में से एक है। कुआलालंपुर की आसमान को छुती इमारतें, लंगकावी के खूबसूरत बीच और कैमरून हाइलैंड्स की हरियाली इसे खास बनाती हैं। भारतीयों के लिए वीजा ऑन अराइवल का ऑप्शन भी उपलब्ध है जिससे यात्रा और भी आसान हो जाती है। आप यहां कुआलालंपुर में पेट्रोनास टावर्स और बुकिट बिनटांग स्ट्रीट घूम सकते हैं। लंगकावी में केबल कार और स्काई ब्रिज का आनंद ले सकते हैं। जेंटिंग हाइलैंड्स में थीम पार्क और कसीनो ट्राय कर सकते हैं।

अगर आप दिल्ली से कम बजट में विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यह 5 देश आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। आपको सिर्फ सही समय पर टिकट और होटल बुक करने की जरूरत होगी। तो अब बजट की चिंता छोड़िए और अपनी अगली इंटरनेशनल ट्रिप प्लान करिए। आप इनमें से किस देश की यात्रा करना चाहेंगे? कमेंट में बताइए।

यह भी पढ़ें: फरवरी में है घूमने का प्लान? ये हैं उत्तराखंड में 5 खूबसूरत जगह

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 08, 2025 03:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें