---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Karwa Chauth Special: करवा चौथ पर अपने ‘सुहाग’ को दें ये रिटर्न गिफ्ट, देखते ही इमोशनल हो जाएंगे पतिदेव

Karwa Chauth Retrun Gift: करवा चौथ का इंतजार पती औ पत्नि दोनों को ही काफी होता है. किसी को गिफ्ट मिलने का तो किसी को क्या गिफ्ट ले इसका. लेकिन अगर आप इस बार कुछ अलग करना चाहती हैं साथ ही इस बार आप अपने पतिदेव को सपराइज करना चाहती हैं तो आइए जानते हैं कि आप कैसे इस करवा चौथ पर अपने पती को खुश कर सकती हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Oct 5, 2025 14:28
best gifts for husband
करवा चौथ पर पति को गिफ्ट दें ये खास आइटम्स. Image Source Freepik

Karwa Chauth Gift Ideas: करवा चौथ का इंतजार केवल पत्नियों को ही नहीं, बल्कि पतियों को भी बेसब्री से होता है. यह दिन सिर्फ व्रत और पूजा का नहीं, बल्कि एक-दूसरे के प्रति प्यार, समर्पण और विश्वास को और मजबूत करने का भी होता है. अक्सर देखा गया है कि इस दिन पतियों की तरफ से पत्नियों को तो कई तरह के गिफ्ट मिलते हैं, लेकिन क्या हो अगर इस बार आप कुछ अलग करें? अगर आप चाहती हैं कि इस करवा चौथ को यादगार बनाया जाए और आपके पतिदेव के चेहरे पर सच्ची मुस्कान आ जाए, तो क्यों न उन्हें एक खास सर्प्राइज दिया जाए? इस बार आप सिर्फ सज-धज कर ही नहीं बल्कि प्यार भरा तोहफा देकर उनके दिल को छू सकती हैं. आइए देखते हैं कुछ गिफ्टिंग ऑप्शन (Gifting Option) के बारे में जिन्हें आप इस बार अपने प्रिय पतीदेव को दे सकती हैं.

करवा चौथ गिफ्टिंग ऑप्शन | Karwa Chauth Gifting Option

शर्ट

आपके पती को अगर शर्ट (Shirt) पहनने का काफी शौक है तो आप उनको ब्राइट कलर की सुंदर सी फॉर्मल शर्ट दे सकते हैं. ये काफी बेस्ट गिफ्ट ऑप्शन है जो कि आपके पती को काफी ज्यादा पसंद आएगा.

---विज्ञापन---

घड़ी

अगर आपके पती को घड़ी (Watch) पहनने का शौक है तो आप उनको घड़ी गिफ्ट कर सकते हैं. ये काफी बेस्ट ऑप्शन है. इसके साथ ही इस गिफ्ट को देख आपके पती सरप्राइज तो होंगे ही साथ ही दिल से खुश भी हो जाएंगे.

गोल्ड रिंग

आपका अगर बजट है तो आप अपने हस्बैंड को गोल्ड (Gold Ring) की रिंग दे सकते हैं. जो कि बहुत ही सुंदर और बढ़िया गिफ्ट ऑप्शन है जिसे देख वह बहुत ही खुश हो जाएंगे.

---विज्ञापन---

ये भी पढे़ं- Karwa Chauth Gifts: करवा चौथ पर दें ये 5 दिलकश तोहफे, गले लगाकर शुक्रिया कहेगी पत्नी

ग्रूमिंग किट

ऐसे बहुत से लोग हैं जिनके पतियों को ग्रूमिंग (Grooming Kit) का काफी शौक होता है. अगर आपके पती इन्हीं में से एक हैं तो आप उनको ग्रूमिंग किट दे सकते हैं. जो कि बहुत ही वेरायटी में मिल जाएगा.

वॉलेट

आप चाहें तो अपने पती को लेदर का वॉलेट (Wallet) दे सकते हैं. जो कि बहुत ही स्टाइलिश और बेस्ट ऑप्शन है गिफ्ट करने के लिए.

ये भी पढे़ं- Karwa Chauth 2025: इस करवाचौथ पहनें ये ट्रेंडिंग पायल डिजाइन, छनकार ऐसी कि लोग देखते ही पूचेंगे कहां से ली?

First published on: Oct 05, 2025 02:28 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.