Kangana Ranaut Saree Looks: बॉलीवुड की ‘क्वीन’ कहलाने वाली कंगना रनौत अपनी एक्टिंग, खूबसूरती और फैशन सेंस को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। खासकर एक्ट्रेस के साड़ी लुक्स फैंस को काफी पसंद आते हैं। आपको बता दें कि ‘चंद्रमुखी 2’ रिलीज हो चुकी है, इसमें कंगना रनौत मुख्य भूमिका में हैं और उनकी यह फिल्म काफी चर्चा में है। अगर आप भी कंगना रनौत जैसा दिखना चाहती हैं तो उनके साड़ी लुक्स को स्टाइल कर सकती हैं।
एंब्रॉयडरी पिंक साड़ी
simpleeverydaymom) 375%; width:-webkit-calc(100% – 2px); width:calc(100% – 2px);”>
आजकल एंब्रॉयडरी साड़ियां बहुत ट्रेंड में हैं। कंगना एंब्रॉयडरी पिंक साड़ी में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं, उन्होंने इसके साथ गोल्डन कलर का स्लीवलेस ब्लाउज पहना हुआ है। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने व्हाइट मोतियों का नेकलेस और न्यूड मेकअप कैरी किया हुआ है। इसके अलावा उनके खुले बाल उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं।
सिल्क साड़ी
येलो कलर की सिल्क साड़ी में कंगना किसी ‘क्वीन’ से काम नहीं लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने गोल्डन नेकलेस, बैंगल्स और इयररिंग्स पहने हुए हैं। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने न्यूड मेकअप किया है और बालों का बन बनाया है, बालों में गजरा और माथे पर लगी बिंदी उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही है।
फ्लोरल साड़ी
झाँसी की रानी का किरदार निभा चुकी कंगना येलो कलर की फ्लोरल साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने ग्रीन कलर का स्लीवलेस ब्लाउज पहना हुआ है। लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने इयररिंग्स पहने हैं साथ ही न्यूड मेकअप के साथ आंखों में काजल और माथे पर बिंदी लगाई है।
पीच कलर की वर्किंग साड़ी में कंगना ने व्हाइट कलर का नेकलेस और इयररिंग्स पहना हुआ है। न्यूड मेकअप के साथ उन्होंने अपने इस लुक को कंप्लीट किया है।