---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Janmashtami 2025: 15 मिनट में तैयार करें श्रीकृष्ण का पसंदीदा भोग, मेवा और धनिया का जादू

जन्माष्टमी जो की आज के दिन मनाई जाएगी। घरों में इस त्योहार की गूंज उठने लगी है। कोई श्रीकृष्ण के लिए शॉपिंग में व्यस्त है, तो कोई भोग की लिस्ट तैयार करने में। अगर आप भी उन्हीं में से हैं जो अपने लड्डू गोपाल के लिए स्वादिष्ट भोग की योजना बना रही हैं, तो आइए जानते हैं कुछ टेस्टी भोग रेसिपी के बारे में, जिन्हें आप अपने गोपाल को अर्पित कर सकती हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Aug 16, 2025 07:31

Janmashtami 2025: जन्माष्टमी का पर्व भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की खुशी में पूरे देश में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है। इस साल यह पर्व 16 अगस्त 2025 यानी आज के दिन मनाया जाएगा। इस दिन भक्तजन व्रत रखते हैं, झांकियां सजाते हैं और रात में श्रीकृष्ण जन्म का उत्सव बड़े भव्य तरीके से मनाते हैं।

इस पावन अवसर पर लड्डू गोपाल को तरह-तरह के पकवानों का भोग अर्पित किया जाता है, जिससे भगवान को प्रसन्न किया जा सके। अगर आप भी इस बार अपने हाथों से कुछ स्वादिष्ट और भक्तिभाव से भरा हुआ भोग बनाना चाहती हैं, तो आइए जानते हैं दो आसान और स्वादिष्ट भोग रेसिपी के बारे में जिन्हें आप घर पर बना सकती हैं और लड्डू गोपाल को अर्पित कर सकती हैं।

---विज्ञापन---

मेवा पाग बनाने के लिए

सामग्री

  • मिक्स ड्राई फ्रूट्स (बादाम, काजू, पिस्ता) – 1 कप (कटे हुए)
  • खसखस (पोपी सीड्स) – 1 टेबलस्पून
  • नारियल का बूरा – 2 टेबलस्पून
  • गुड़ – 1 कप (कद्दूकस किया हुआ या टुकड़ों में)
  • देशी घी – 2 टेबलस्पून
  • इलायची पाउडर – 1/2 टीस्पून

बनाने की विधि

Image Source twitter

मेवा पाग भगवान श्रीकृष्णा का प्रिय भोग माना जाता है। इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले कढ़ाई में 1 टेबलस्पून घी गरम करें और उसमें ड्राई फ्रूट्स को हल्का भून लें। इसके बाद उसी कढ़ाई में थोड़े से घी में खसखस और नारियल का बूरा भी हल्का भून लें और अलग रख दें। भूनने के बाद कढ़ाई में गुड़ डालें या चीनी का भी प्रयोग कर सकते हैं और धीमी आंच पर पिघलाएं।

गुड़ को तब तक पकाएं जब तक वह गाढ़ा न हो जाए (1 तार की चाशनी जैसी)। अब इसमें भुने हुए ड्राई फ्रूट्स, नारियल और इलायची पाउडर मिलाएं। मिलाने के बाद अच्छे से मिक्स करके इसे किसी घी लगे थाली या प्लेट में फैलाएं और ठंडा होने दें। ठंडा होने पर मनचाहे आकार में काट लें। बस इस आसान तरह से आपका भोग तैयार हो जाएगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Janmashtami 2025: इस जन्माष्टमी बनाएं श्रीकृष्ण के फेवरेट मुलायम पेड़े, आसान रेसिपी घर पर

धनिया पंजीरी

सामग्री

  • धनिया पाउडर (साबूत धनिया को भूनकर पिसा हुआ) – 1 कप
  • मखाने – 1/2 कप
  • सूखा नारियल (कद्दूकस किया हुआ) – 1/4 कप
  • देशी घी – 2 टेबलस्पून
  • गुड़ या बूरा चीनी – 1/2 कप (स्वाद अनुसार)
  • इलायची पाउडर – 1/2 टीस्पून
  • कटे हुए ड्राई फ्रूट्स – 1/2 कप (बादाम, काजू, पिस्ता)

बनाने की विधि

Image Source twitter

ऐसा माना जाता है कि श्रीकृष्णा को धनिया पंजीरी बहुत पसंद है तो इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले कढ़ाई में घी गर्म करें और उसमें मखाने भून लें, फिर क्रश कर लें। उसी घी में धनिया पाउडर को धीमी आंच पर भूनें जब तक सुगंध न आने लगे। भूनने के बाद उसमें नारियल, मखाने, इलायची पाउडर और ड्राई फ्रूट्स डालें।

अंत में गुड़ या बूरा चीनी मिलाएं और अच्छे से मिक्स करें। ठंडा होने पर पंजीरी का भोग लगाएं।

ये भी पढ़ें- Janmashtami 2025: इस जन्माष्टमी अपने घर पर बनाएं शानदार झूला, ये आइडियाज देखकर पूरा घर कहेगा वाह

First published on: Aug 13, 2025 02:47 PM

संबंधित खबरें