Child’s IQ: घर में अक्सर ही सब महफिल जमाकर बैठते हैं तो इस बात का जिक्र आता है कि बच्चे को दिमाग उसकी मां से मिलता है या पिता से. पापा शान से कह देते हैं कि बिल्कुल मुझपर गया है इसीलिए समझदार है. मां भी पीछे नहीं रहती है और कहती हैं कि मैने इसके पैदा होने से पहले बहुत अच्छा-अच्छा खाया था तभी मेरी तरह समझदार हुआ है. लेकिन, आखिर विज्ञान ने बता दिया है कि बच्चे को उसकी समझदारी (Intelligence) मां से मिलती है या पिता से. आप भी जानिए बच्चे के हाई आईक्यू के पीछे किसके जीन्स काम करते हैं.
बच्चे को इंटेलिजेंस मां से मिलती है या पिता से
वैज्ञानिकों ने अपनी हालिया रिसर्च में पाया है कि बच्चे को बुद्धि मां से मिलती है. इंटेलिजेंस जीन्स एक्स क्रोमोजोम से कैरी होकर बच्चे में आते हैं. मां से बच्चे को 2 एक्स क्रोमोजोम मिलते हैं तो वहीं पिता से बच्चे को एक एक्स क्रोमोजोम मिलता है. वैज्ञानिकों का मानना है एडवांस्ड कोग्निटिव फंक्शंस में पिता से मिले हुए जीन्स ओटोमैटिकली डिएक्टेविटेड हो जाते हैं. कंडीशंड जीन्स कहलाने वाले जीन्स कुछ मामलो में तभी काम करते हैं जब मां से मिलते हैं और कुछ मामलों में सिर्फ पिता से मिलने पर असरदार होते हैं.
रिसर्चर्स ने पाया है कि पिता से मिलने वाले जीन्स बच्चे के लिम्बिक सिस्टम में पाए जाते हैं जो सेक्स, फूड और एग्रेशन जैसे फंक्शन में इंवोलव्ड होता है. लेकिन, सेरेब्रल कॉर्टेक्स में पिता के जीन्स नहीं देखे गए. सेरेब्रल कॉर्टेक्स में एडवांस्ड कॉग्निटिव फंक्शन होते हैं जिनमें रिजनींग, थॉट, लैंग्वेज और प्लानिंग आते हैं.
शुरुआती रिसर्च चूहों पर की गई थी लेकिन ग्लासगो के रिसर्चर्स ने ज्यादा ह्यूमन अप्रोच लेते हुए 14 से 22 साल की उम्र के 12,868 लोगों को साल 1994 से हर साल इंटर्व्यू किया. हर तरह से जांचने के बाद भी नतीजा यही निकला कि बच्चे का IQ उसे मां से ही मिलता है. रिसर्चर्स ने यह भी साफ किया है कि सिर्फ जेनेटिक्स ही इंटेलिजेंस को निर्धारित नहीं करते हैं. लेकिन, मां को नॉन-जेनिटिक पार्ट में भी बच्चे की बुद्धिमत्ता में योगदान करते देखा गया है. मां और बच्चे के बीच के मजबूत रिश्ते को भी बच्चे की बुद्धिमत्ता से जु़ड़ा पाया गया है.
यह भी पढ़ें – सोते हुए माता-पिता के बीच दबने से गई बच्चे की जान, यहां जानिए 1 महीने के बच्चे को कैसे सुलाना चाहिए










