International Makeup Day 2025: मेकअप डे हर साल 10 सितंबर को मनाया जाता है। यह दिन हर महिला के लिए बहुत ही खास माना जाता है। इसके साथ ही बहुत से लोग इस दिन का इंतजार भी करते हैं। आज भी बहुत सी लड़कियां और महिलाएं ऐसी हैं जिनको मेकअप करना तो आता है लेकिन स्टेप बाय स्टेप की जानकारी नहीं है। जिसके चलते लोग स्किन पर मेकअप की जगह पाउडर या क्रीम लगाकर उसे ही मेकअप मान लेते हैं।
अगर आप भी उन्हीं में से हैं तो परेशान न हों। आइए आज हम एक्सपर्ट रोहित सचदेवा से जानें कि आप कैसे स्टेप बाय स्टेप रोजाना मेकअप कर सकते हैं और मेकअप करने में प्रो बन सकते हैं। साथ ही पार्टी या किसी बाहरी जगह पर सबसे सुंदर और अलग दिख सकते हैं।
स्किन प्रेप के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो –
पहला स्टेप – क्लिंजिंग
एक्सपर्ट के अनुसार आप सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह साफ करें। इसके लिए आप फेस वॉश या कच्चे दूध का उपयोग कर सकते हैं। इससे त्वचा की गंदगी निकल जाएगी और चेहरा साफ दिखेगा।
दूसरा स्टेप – टोनर
स्किन को बैलेंस करने के लिए टोनर लगाएं। ऐसा टोनर चुनें जो P.H लेवल को बैलेंस करे और पोर्स को टाइट करे।
तीसरा स्टेप – मॉइस्चराइजर
इस तीसरे स्टेप में आप आपनी स्किन को मॉइस्चराइज करें। चाहे स्किन ड्राई हो या ऑयली, मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं। यह स्किन को हाइड्रेटेड बनाए रखता है।
चौथा स्टेप – लिप बाम
लिपस्टिक से पहले लिप बाम लगाना न भूलें। इससे लिपस्टिक की फिनिशिंग और स्मूद बनती है।
मेकअप के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो –
पांचवां स्टेप – प्राइमर
यह मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखता है। स्किन टाइप के अनुसार प्राइमर चुनें (ऑयल-फ्री या हाइड्रेटिंग)।
छठा स्टेप – कलर करेक्टर (ऑप्शनल)
कलर करेक्टर आपके डार्क सर्कल या पिगमेंटेशन के लिए है। आप चाहें तो इसको स्किप कर सकते हैं अगर आप बिगिनर है तो।
ये भी पढ़ें- Aloevera Benefits: ग्लोइंग स्किन के लिए फेस पर रोजाना लगाए एलोवेरा आइस क्यूब, जानें बनाने और यूज करने का तरीका
सातवां स्टेप – फाउंडेशन
हमेशा सही शेड का ही चुनाव करें। ये फाउंडेशन चेहरे पर ग्लो लाता है। इसके साथ ही स्किन टोन से मैच करता हुआ फाउंडेशन चुनें।

आठवां स्टेप – कंसीलर
फाउंडेशन के बाद कंसीलर लगाएं। अपनी स्किन टोन से 1-2 शेड हल्का या सेम शेड चुनें।
नौवां स्टेप – कॉम्पैक्ट
मेकअप को सेट करने के लिए कॉम्पैक्ट पाउडर लगाएं।
दसवां स्टेप – कॉन्टूरिंग
चेहरे को शार्प और डिफाइन लुक देने के लिए कॉन्टूर जरूरी है।
ग्यारहवां स्टेप – ब्लश
गालों पर ब्लश लगाएं, जिससे पिंकिश और फ्रेश लुक मिले।
बारहवां स्टेप – हाइलाइटर
हाइलाइटर मेकअप को ग्लोइंग और ब्राइट बनाता है।
तेरहवां स्टेप – लिप लाइनर
लिपस्टिक लगाने से पहले लिप लाइनर का उपयोग करें ताकि होंठों को परफेक्ट शेप मिले।
ये भी पढ़ें- Skin Care: आपकी स्किन को चुपचाप बर्बाद कर रही हैं ये आदतें, जानिए कैसे










