---विज्ञापन---

हल्दी की सब्जी बनानी है तो ट्राई करें ये रेसिपी, आएगा एकदम राजस्थानी स्वाद

Haldi Ki Sabji ki Recipe: भारत एक ऐसा देश है, जहां की भाषा, मौसम, पहनावा यहां तक की हर जगह का खान-पान भी अलग है। उसी खान-पान में हल्दी की सब्जी भी आती है। जो बहुत ही लजीज और मजेदार होती है। हल्दी की सब्जी को राजस्थानी खानपान में बेहद पसंद किया जाता है। कच्ची […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jan 19, 2023 11:11
Share :

Haldi Ki Sabji ki Recipe: भारत एक ऐसा देश है, जहां की भाषा, मौसम, पहनावा यहां तक की हर जगह का खान-पान भी अलग है। उसी खान-पान में हल्दी की सब्जी भी आती है। जो बहुत ही लजीज और मजेदार होती है। हल्दी की सब्जी को राजस्थानी खानपान में बेहद पसंद किया जाता है।

कच्ची हल्दी की सब्जी भी यहां बहुत फेमस है. स्वाद के साथ-साथ यह सेहत के लिए भी बेहद लाभकारी होती है, लेकिन यह सब्जी सभी को बनाना नहीं आता है। इसलिए आज हम आपको बताएंगें कि आखिर आप कैसे अपने घर में ही इसको बना सकते हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –National Popcorn Day Recipe: ट्राई करें पॉपकॉर्न की ये 2 नई रेसिपी, जाने विधि…

हल्दी की सब्जी के लिए ये सामग्री आवश्यक

कच्ची हल्दी की गांठें – 1 कटोरी, प्याज – 1, मटर – 1 कप, दही – 1/2 किलो, लहसुन – 5-6 कली, जीरा – 1 टी स्पून, लाल मिर्च पाउडर – 1 टी स्पून, धनिया पाउडर – 2 टी स्पून, काली मिर्च – 1 टी स्पून, सौंफ पाउडर – 2 टी स्पून, हरी इलायची – 2-3, हरी मिर्च – 2-3, हरी धनिया पत्ती – 2 टेबलस्पून, हींग – 1 चुटकी, दालचीनी – 2 टुकड़े, देसी घी – 250 ग्राम,
नमक – स्वादानुसार

---विज्ञापन---

बनाने की विधि

हमेशा हल्दी की सब्जी को बनाने से पहले हल्दी की गांठों को कद्दूकस किया जाता है। इसके बाद आप प्याज को बारीक-बारीक काट लें और कड़ाही में देसी घी डालकर उसे मीडियम आंच पर गर्म करें। इसके बाद घी के गर्म पर उसमें कद्दूकस की गई कच्ची हल्दी को डालकर सुनहरा होने तक फ्राई करें और जब यह फ्राई हो जाए, तो इसके एक प्लेट में निकाल दें। इसके बाद घी में ही मटर को भी फ्राई करें और उसको भी निकाल कर रख लें.

इसके बाद एक बाउल में दही डालें और उसमें लाल मिर्च पाउडर और धनिया पाउडर मिक्स करके अलग रख दें. इसके बाद बचे हुए घी को फिर से गर्म करें और उसमें जीरा, सौंफ और अन्य मसाले डालकर भूने और कुछ देर तक जब मसाले भून जाए तो इसमें बारीक कटा प्याज डालकर फ्राई कर लें और जब प्याज नरम होकर लाइट ब्राउन होने लगे तो इसमें अदरक, लहसुन, हरी मिर्च डालकर पकाएं और कुछ देर बार दही के मिश्रण को इसमें डालकर चलाते हुए फ्राई कर लें।

और पढ़िए –पहली बार बना रहें हैं गाजर-मूली का अचार तो इन टिप्स को करें फॉलो, मिनटों में हो जाएगा तैयार

इसके बाद दही के इस मिश्रण और मसालों को करीब 3-4 मिनट तक पकने दें और इसे बराबर चलाते रहें. इसके बाद इसमें फ्राइड हल्दी और मटर के दाने डालें और कुछ देर पकाने के बाद इसमें स्वादानुसार नमक डालकर इसे अच्छी तरह से मिला लें। इसके बाद कड़ाही को ढक दें और करीब 10 मिनट तक सब्जी को पकने दें। इसके बाद गैस बंद करें और हरी धनिया पत्ती से सब्जी को गार्निश करें लें और सब्जी को रोटी, पराठा या नान के साथ सर्व करें। इस तरह से अगर आप हल्दी की सब्जी बनाएंगें तो एकदम राजस्थानी स्वाद आएगा।

और पढ़िए –Recipe से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 18, 2023 06:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें