---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Hair Hacks For Greasy Hair: गर्मियों में बालों की चिपचिपाहट से परेशान? ये बर्फ ट्रिक है लाइफ सेविंग

Hair Hacks For Greasy Hair: ऐसा अक्सर होता है कि हेयर वॉश करने के एक-दो दिन बाद ही बालों में नमी आ जाती है, जिसके चलते बाल चिपचिपे लगने लगते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ होता है, तो आइए जानते हैं एक्सपर्ट का बताए हुआ ऐसे हेयर हैक के बारे में, जिसे आप आसानी से आजमा सकते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Sep 1, 2025 14:48

Hair Hacks For Greasy Hair: बाल चाहें कितने भी अच्छे क्यों न हों, उनमें नमी और चिपचिपाहट हो ही जाती है। इसके चलते बाल ऑयली लगने लगते हैं, और उन्हें अच्छे से स्टाइल करना मुश्किल हो जाता है। यह समस्या खासकर तब परेशान करती है जब कहीं बाहर जाना हो या किसी पार्टी में जाना हो।

आपके साथ भी यह दिक्कत एक न एक बार जरूर हुई होगी। अगर आप भी इससे छुटकारा पाना चाहते हैं और बार-बार हेयर वॉश करना आपके लिए संभव नहीं है, तो परेशान न हों। आइए हेयर केयर एक्सपर्ट से जानते हैं कि कैसे बिना ज्यादा मेहनत किए आप अपने बालों में वॉल्यूम ला सकते हैं।

---विज्ञापन---

बर्फ का करें बालों में उपयोग

एक्सपर्ट का मानना है कि अगर आपके बाल ऑयली हैं और चिपचिपे या नमी से ग्रस्त हो रहे हैं, तो इसके लिए आप एक बर्फ का टुकड़ा लें। इसके बाद बर्फ को एक साफ कपड़े में लपेट लें। अब इस बर्फ वाले कपड़े को अपने बालों की जड़ों पर धीरे-धीरे रगड़ें, कम से कम 2–5 मिनट तक। ऐसा करने से यह नमी को सोखने में मदद करेगा, बालों की चिपचिपाहट को कम करेगा, और बालों को देगा हाई वॉल्यूम और स्मूद लुक।

ये भी पढ़ें-Homemade Hair Dye: बाल होंगे गहरे काले, वो भी बिना केमिकल, जानिए यह देसी हेयर डाई बनाने के तरीका

---विज्ञापन---

बर्फ के टुकड़े लगाने के फायदे

बर्फ स्कैल्प पर मौजूद ज्यादा ऑयल को कंट्रोल करता है, जिससे बाल कम ऑयली लगते हैं। इसके साथ ही स्कैल्प को ठंडक देती है, जिससे खुजली, जलन या इरिटेशन में राहत मिलती है और स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को भी सुधारता है जिससे बाल कम झड़ते हैं। माना जाता है अगर आप बर्फ का टुकड़ा बालों में गिसते हैं तो ये चिपचिपे और गिरे हुए बालों को उठाकर उनमें नेचुरल वॉल्यूम लाता है साथ ही हल्के हाथों से लगाए गए बर्फ से बालों का फ्रिज कम होता है जिससे बाल स्मूद नजर आते हैं।

ये भी पढ़ें- गंजेपन को रोकने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय, आचार्य बालकृष्ण ने गिनवाए फायदे

First published on: Sep 01, 2025 11:59 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.