Hair Care Tips: बीते कई दिनों से गर्मी का पारा लगातार बढ़ता जा रहा है। जहां एक तरफ चिलचिलाती धूप और लू खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। वहीं दूसरी तरफ हीट स्ट्रोक का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। ऐसे में लोगों को अपनी सेहत के साथ-साथ त्वचा और बालों का ध्यान रखना भी जरूरी है।
इस मौसम में अगर आपने बालों की केयर नहीं की, तो यह बेजान व रूखे हो जाएंगे। रूखेपन की वजह से बाल सही से बढ़ते नहीं है, बल्कि झड़ने लगते हैं। वहीं ऐसे में अगर आप बाल खुले करके बाहर जाते हैं, तो इससे बाल काफी कमजोर हो जाते हैं। इसी के साथ कई अन्य समस्याएं भी हो सकती हैं। लेकिन कुछ सावधानियां अपनाकर आप अपने बालों को गर्मी और लू से बचा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Drinking Water Benefits: बॉडी के वजन के अनुसार पिएंगे पानी तो मिलेंगे जबरदस्त फायदे
Heat Protection Spray
गर्मियों के मौसम में हेयर प्रोडक्ट्स का कम से कम इस्तेमाल करना चाहिए। इससे बाल सबसे ज्यादा खराब होते हैं। वहीं अगर आप किसी वजह से इनका उपयोग कर रहे हैं, तो ऐसे में हीट प्रोटेक्टेंट स्प्रे का इस्तेमाल करें। हीट प्रोटेक्टेंट स्प्रे का इस्तेमाल तब किया जाता है, जब कलर, ब्लो-ड्रायर और स्ट्रेटनर आदि स्टाइलिंग उपकरणों से बाल खराब हो जाते हैं। हीट प्रोटेक्टेंट स्प्रे से बाल सही रहते हैं और बेजान व रूखेपन की समस्या भी दूर होती है।
कंडीशनिंग मास्क
बालों को मजबूत बनाने के लिए सबसे अच्छा तरीका है कि कंडीशनिंग करें। इसके लिए आप शैंपू के साथ-साथ डीप कंडीशनिंग मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा उन शैंपू का इस्तेमाल करें, जिनमें सल्फेट की मात्रा कम होती है। इससे बालों में नमी बनी रहेगी और ये स्वस्थ रहेंगे। हफ्ते में एक बार तेल से बालों की मसाज भी करें। इसके लिए आप जैतून या नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Summer goals: smooth, frizz-free hair. ✔️🌞 Tap into Giulia’s hair care tips for maintaining that enviable summer sleekness. Learn to combat humidity effectively, keeping your strands smooth, hydrated, and beautifully vibrant. pic.twitter.com/f4PuwxbSyk
— Rossano Ferretti (@rossanoferretti) May 10, 2024
गीले बाल
गर्मियों में बाल तब सबसे ज्यादा खराब होते हैं, जब आप गीले बाल लेकर धूप व लू में जाते हैं। इससे बाल बेजान होने लगते हैं और जल्दी टूटते हैं। ऐसे में धूप में जाने से पहले अपने बालों को अच्छे से सुखा लें। बालों को सुखाने के लिए आप ड्रायर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
टाइट हेयर स्टाइल
गर्मी से बचने के लिए ज्यादातर लड़कियां पूरे दिन टाइट हेयर स्टाइल बनाकर रखती है। इससे उनके बाल कमजोर होने लगते हैं। वहीं धूप की वजह से बाल बेजान हो जाते हैं और झड़ने लगते हैं। इसलिए कोशिश करें कि रात में बालों को खुला रखें।
बालों को करें कवर
धूप और लू से बालों को बचाने का सबसे अच्छा तरीका है कि जब भी आप घर से बाहर निकले, तो बालों को टोपी व स्कार्फ से कवर करके निकलें। इसके अलावा आप छतरी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपके बाल सीधे धूप के संपर्क में नहीं आएंगे और बाल सुरक्षित रहेंगे।
10 Essential Hair Care Tips for Healthy and Shiny Hairhttps://t.co/mlRq1f7UxS #hair #haircare #hairstyle #พิมพ์กรกนก #MumbaiRains #Eurovision2024 #blockout2024 #YSRCPWinningBig #Eurovision #MEMORABILIA #Sismo #MothersDay #AndhraPradeshElection2024 #beauty #BeautyNewbie pic.twitter.com/AX9fOOZdln
— 𝗩𝗲𝗴𝗶𝘀𝗵𝗮𝗸𝗲 (@vegishake) May 13, 2024
ये भी पढ़ें- Heatstroke: चिलचिलाती धूप और लू से हो गए हैं परेशान, जानें हीट स्ट्रोक से बचने के तरीके
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।