---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Drinking Water Benefits: बॉडी के वजन के अनुसार पिएंगे पानी तो मिलेंगे जबरदस्त फायदे

Drinking Water Benefits: फिट रहने के लिए पानी पीना फायदेमंद होता है। इससे बॉडी में पानी की कमी नहीं होती है, जिससे डिहाइड्रेशन की समस्या नहीं होती है। माना जाता है कि अगर व्यक्ति अपने वजन के अनुसार, पानी पीता है तो इससे उसे एक या दो नहीं, बल्कि कई फायदे मिलते हैं।  

Author Edited By : Nidhi Jain Updated: May 18, 2024 12:08
Drinking Water Benefits

Drinking Water Benefits: बदलती लाइफस्टाइल में खुद को फिट रखना एक बड़ी चुनौती बन गई है। कुछ लोगों का रोजाना वर्कआउट करने के बाद भी वजन कम नहीं होता है, जिससे उन्हें गंभीर बीमारियों के होने का भी खतरा बना रहता है। माना जाता है कि अगर व्यक्ति सही डाइट को फॉलो करता है, तो वो लंबे समय तक स्वस्थ रह सकता है। सही डाइट के साथ-साथ शरीर में सही मात्रा में पानी जाए, ये भी जरूरी है।

कहा जाता है कि अगर व्यक्ति अपने वजन के अनुसार, पानी पीता है तो इससे उनका वजन तो बढ़ता नहीं है। इसके अलावा कई गंभीर बीमारियों के होने का खतरा भी बहुत ज्यादा कम हो जाता है। आइए जानते हैं व्यक्ति को अपने वजन के अनुसार कितने ग्लास पानी पीना चाहिए। साथ ही हम पानी पीने के फायदों के बारे में भी बताएंगे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- पार्टनर के साथ नहाते समय याद रखें 3 बातें, रोमांस में नहीं आएगी कमी!

वजन के अनुसार कितने ग्लास पानी पीना चाहिए?

आपका वजन सही मात्रा
45 किलो 5 ग्लास एक दिन में
54  किलो 6 ग्लास एक दिन में
63 किलो 7 ग्लास एक दिन में
72 किलो 8 ग्लास एक दिन में
81  किलो 9 ग्लास एक दिन में
90 किलो 10 ग्लास एक दिन में
99 किलो 11 ग्लास एक दिन में
108 किलो 12 ग्लास एक दिन में
117 किलो 13 ग्लास एक दिन में
126 किलो 14 ग्लास एक दिन में
135 किलो 15 ग्लास एक दिन में

इस तरह करें कैलकुलेट

इसके अलावा अगर आपको अपना वजन खुद निकालना है, तो इसके लिए सबसे पहले अपने वजन को किलोग्राम में जांचे। फिर उस संख्या को 30 से डिवाइड करें। अब जो संख्या आएगी, उतने लीटर दिन में पानी पिएं। इस तरह आप अपने वजन के हिसाब से पानी की सही मात्रा निकाल सकते हैं।

---विज्ञापन---

पानी पीने के फायदे

माना जाता है कि अगर व्यक्ति अपने वजन के अनुसार, पानी पीता है इससे मेटाबॉलिज्म का स्तर बढ़ता है। इसके अलावा बार-बार भूख भी नहीं लगती है, जिससे वजन नहीं बढ़ता है। दरअसल, पानी में न के बराबर कैलोरी होती है, जिससे मोटापे की समस्या नहीं होती है।

ये भी पढ़ें- बालों में जूड़ा बांधने से भी हो सकती हैं गंभीर समस्याएं, जानें देखभाल का तरीका

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

First published on: May 18, 2024 12:08 PM

संबंधित खबरें