---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

धोने के बाद भी कंबल से आ रही है सीलन की बदबू? धूप में सुखाने के बाद करें ये 3 काम

How to Remove Blanket Smell: कंबल से सीलन की बदबू दूर करने के लिए सिर्फ धोना ही काफी नहीं होता, बल्कि सही तरीके से सुखाना और बाद में कुछ खास स्टेप्स फॉलो करना भी बेहद जरूरी है. ऐसे में आप नीचे बताए गए टिप्स को फॉलो कर सकते हैं. 

Author Written By: Shadma Muskan Author Published By : Shadma Muskan Updated: Nov 22, 2025 16:49
How to Remove Blanket Smell
कंबल की बदबू कम करने के टिप्स- Image Credit- Freepik

How to Get Smell Out of Blankets: कंबल निकालने के बाद सीलन की बदबू आना बहुत ही आम है. लेकिन परेशानी तब ज्यादा बढ़ जाती है जब यह बदबू धोने के बाद भी कम नहीं होती. कई बार हम कंबल को अच्छे से धूप में सुखा भी लेते हैं, लेकिन फिर भी कंबल या रजाई से हल्की-सी बदबू आ रही होती है. यह बदबू न सिर्फ सोने में परेशानी करती है, बल्कि एलर्जी और खांसी जैसी समस्याएं भी बढ़ा देती है. अगर आपके साथ भी यही दिक्कत हो रही है तो इसे दोबारा धोने से अच्छा है कि कुछ बातों का ध्यान रखा जाए ताकि कंबल को फ्रेश रखा जा सके.

कंबल को सुखाने के बाद करें ये 3 काम | Tips to Remove Smell from Blankets 

गुलाब जल का करें इस्तेमाल

धूप में सुखाने के बाद कंबल पर गुलाब जल का छिड़काव करें. इससे इसमें से आने वाली बदबू खत्म हो जाएगी. बता दें गुलाब जल बहुत ही खुशबूदार होता है, जिसका इस्तेमाल ज्यादातर खूबसूरती बढ़ाने के लिए किया जाता है. हालांकि, अगर आप चाहें तो कंबल को धोते वक्त मशीन में गुलाब की पंखुड़ियों को भी डाल सकते हैं.

---विज्ञापन---

इसे भी पढ़ें- स्किन पर बढ़ रही है Acne की दिक्कत? घर पर आसानी से बनाएं ये फेस स्प्रे, नहीं पड़ेगी महंगे प्रोडक्ट्स खरीदने की जरूरत

सूखने के बाद कपूर में तय करके रखें कंबल 

आप कपूर का इस्तेमाल कंबल सुखाने के बाद कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल कंबल तय करते वक्त करना होगा. ऐसा करने से कंबल में रह गई सीलन की बदबू आसानी से दूर हो जाएगी, क्योंकि कपूर खुशबूदार होता है. इसके अलावा, आप कपूर का पाउडर पेपर में रैप करके भी कंबल के अंदर रख सकते हैं.  

---विज्ञापन---

कंबल को पूरी तरह से सुखाएं 

कई बार कंबल पूरी तरह से नहीं सूखता और हम उतारकर अलमारी में करके रख देते हैं. कुछ देर बाद इसमें से बदबू आने लगती है, लेकिन आप ऐसा ना करें. कंबल को अच्छी तरह से सूखने दें और नमी का असर खत्म होने दें. अगर आपको लग रहा है कि कंबल धूप में सूख नहीं रहा तो ऐसे में प्रेस का इस्तेमाल करें. 

इन टिप्स को करें फॉलो

  • कंबल धोते वक्त पानी में सफेद सिरके का एक ढक्कन डाल दें. इससे बदबू पहले ही कम हो जाएगी.
  • बहुत भारी कंबल को वॉशिंग मशीन में ओवरलोड ना करें, इससे ये ठीक से साफ नहीं हो पाएंगे.
  • कंबल के पूरी तरह सूखने से पहले कभी भी उसे फोल्ड करके ना रखें, वरना सीलन की बदबू वापस आ जाएगी. 

इसे भी पढ़ें- बालों को लम्बा और मजबूत करने के लिए लगाएं मुलैठी का तेल, Jawed Habib ने बताया ऑयलिंग करने का तरीका

First published on: Nov 22, 2025 04:49 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.