---विज्ञापन---

Til Ke Laddu: सर्दी में बनाएं यह हेल्दी लड्डू, बच्चे भी नहीं करेंगे खाने से मना, जानें आसान रेसिपी

Til ke Laddu: सर्दियां अपने साथ स्वादिष्ट खाने का पिटारा लाती हैं। सर्दी में गुड, मूंगफली, गजक आदि खाने का मजा ही कुछ ओर है। इसी के साथ सर्दियों में हमारी दादी-नानी घर में गोंद, बेसन, ड्राई फ्रूट्स आदि के लड्डू बनाती हैं। इसी कड़ी में तिल के लड्डू (तिलकुट, tilkut) को लड्डूओं का राजा […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Dec 26, 2022 13:14
Share :
til ke laddu
til ke laddu

Til ke Laddu: सर्दियां अपने साथ स्वादिष्ट खाने का पिटारा लाती हैं। सर्दी में गुड, मूंगफली, गजक आदि खाने का मजा ही कुछ ओर है। इसी के साथ सर्दियों में हमारी दादी-नानी घर में गोंद, बेसन, ड्राई फ्रूट्स आदि के लड्डू बनाती हैं। इसी कड़ी में तिल के लड्डू (तिलकुट, tilkut) को लड्डूओं का राजा कहा जाता है। क्योंकि खाने में यह जितने टेस्टी और क्रिस्पी हैं बनाने में उतने ही आसान। आइए अब आपको बताते हैं कि इन्हें बनाना कैसे है और इन्हें बनाने में क्या-क्या सामग्री लगेगी।

यह सामग्री चाहिए

  • 100 ग्राम तिल
  • 100 ग्राम गुड़
  • 2 चम्मच देशी घी
  • 1 चम्मच इलायची पाउडर

नोट: (सामग्री लोगों की संख्या अनुसार बढ़ा सकते हैं)

---विज्ञापन---

और पढ़िए – सर्दी में मीठा खाने का मन है, बनाएं बेसन का हलवा, यह हैं 5 फायदे

15 मिनट में तैयार

Til Ke Laddu Banane Ki Recipe: पहले भारी तले की कड़ाही पर तिल को बेहद हल्की आंच पर भून लें। ध्यान रहे तिल को अधिक नहीं भूनना। दो से पांच मिनट बाद जब तिल चटकना बंद कर दें तो उसे थाली में पलटकर रख लें। ठंडा होने पर उसे इमामदस्ते में कूट लें या मिक्सी में दरदरा पीस लें। गुड़ को भी तिल की तरह बारीक कूट लें। ध्यान रहे तिल और गुड़ को एक साथ नहीं पीसना/कूटना है। इसके बाद तिल, घी और गुड़ को एक खुले बर्तन में मिला लें। फिर हथेलियों में थोड़ा-थोड़ा देशी घी लगाकर मिश्रण के छोटे-छोटे लड्डू बना लें। बस हो गए आपके हाई कैल्शियम युक्त लड्डू तैयार। बता दें इसमें आप पंसद अनुसार ड्राई फ्रूटस भी बारीक टुकड़े करके डाल सकते हैं।

---विज्ञापन---

पौष्टिकता दमदार

Til Ke Laddu Khane Ke Fayde: इन लड्डूओं में सबसे अधिक कैल्शियम 254mg यानी कुल करीब 25% होती है। इसके अलावा कैलोरी 240 होती है। इन लड्डूओं में सोडियम 3mg, पोटेशियम 151mg,  कार्बोहाइड्रेट 23g, फाइबर 3g, शुगर 16g, प्रोटीन 5g और आयरन 4mg होता है। यह लड्डू खाने में बेहद कुरकुरे होते हैं। इन्हें सुबह नाश्ते, दोपहर लंच के साथ या फिर डिनर में भी ले सकते हैं।

और पढ़िए – हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Amit Kasana

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 24, 2022 01:28 PM
संबंधित खबरें