---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Homemade Cake: नहीं है मार्केट से महंगा केक खरीदने के पैसे? इस रेसिपी से सस्ते में बनाएं ग्लूटेन-फ्री वनीला केक, नए साल की सेलिब्रेशन में आएगा काम

Gluten Free Vanilla Cake: मार्केट का केक न सिर्फ महंगा होता है, बल्कि हमारी हेल्थ को भी नुकसान पहुंचाने का काम करता है. ऐसे में घर पर ही ग्लूटेन-फ्री वनीला केक बनाकर बच्चों को, पार्टी में या स्वीट के तौर पर सर्व करें.  

Author Written By: Shadma Muskan Updated: Dec 5, 2025 17:50
Gluten Free Vanilla Cake
ग्लूटेन-फ्री वनीला केक बनाने के लिए क्या सामग्री चाहिए. Image Credit- Freepik
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Homemade Gluten Free Cake: केक खाने के लिए कोई वजह नहीं चाहिए होती, क्योंकि कुछ लोग खाने के बाद मीठे के तौर पर केक खाना पसंद करते हैं. इसलिए 12 महीने केक की डिमांड मार्केट में बनी रहती है. यही वजह है कि अच्छी क्वालिटी का केक बहुत ही महंगा पड़ता है. हर बार मार्केट से महंगा केक खरीदना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. पहले क्रिसमस के लिए केक खरीदें और फिर नए साल के लिए…लेकिन इस बार आपको बाहर से महंगा केक खरीदने की कोई जरूरत नहीं है. आप घर पर ही बजट के अंदर एक अच्छा केक तैयार कर सकते हैं. अगर आप थोड़े हेल्थ कॉन्शियस हैं तो आपके लिए ग्लूटेन-फ्री वनीला केक बेस्ट रहेगा. हालांकि, आपको घर पर केक बनाना बहुत ही मुश्किल लग रहा होगा, लेकिन कुछ स्टेप्स को अगर ध्यान से फॉलो किया जाए तो एक अच्छा केक तैयार हो सकता है.

इसे भी पढ़ें- Jaggery Buying Tips: रुकिए… गुड़ खरीदने के लिए जा रहे हैं तो इन 3 बातों पर दें ध्यान, वरना हाथ लगेगी बेकार क्वालिटी

---विज्ञापन---

ग्लूटेन-फ्री वनीला केक की रेसिपी | Gluten Free Cake Easy Recipe 

सामग्री

  • ग्लूटेन फ्री आटा- 1 कप
  • बेकिंग सोडा- आधा चम्मच
  • बेकिंग पाउडर- आधा चम्मच
  • नमक- स्वादानुसार
  • तेल- एक चुटकी
  • चीनी- आधा कप
  • दूध- 1 कप
  • वनीला एसेंस- 1 चम्मच
  • सफेद सिरका- आधा छोटा चम्मच
  • अंडा- 2

केक बनाने की विधि

  • सबसे पहले ऊपर बताई गई सामग्रियों को तैयार करके रखें. फिर एक बाउल में मैदा छान लें और बेकिंग सोडा और पाउडर डालकर मिला लें.
  • अब सभी सूखी सामग्रियों जैसे- मैदा, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा और नमक आदि डालकर अच्छी तरह से मिलाते हुए दूध डालें.
  • दूध डालते हुए हल्के हाथों से मैदा को मिलाएं और एक दिशा में मिलाकर रख दें.
  • फिर दूसरी कटोरी में अंडा और चीनी को फेंटकर एक क्रीम तैयार कर लें. 
  • इसके बाद तेल, दूध और वनीला एक्सट्रेक्ट डालकर अच्छी तरह से सभी सामान को मिला लें.  
  • अब सूखी सामग्रियों को गीले वाले मिश्रण के दो हिस्से करके डालें. धीरे-धीरे मिलाते हुए घोल तैयार करें और नींबू का रस भी डाल दें. इस घोल को एक बैटर टिन में डालें और केक को 180 डिग्री पर रखकर 30 मिनट तक बेक करें.
  • टूथपिक डालकर चेक करें कि केक अच्छी तरह से पक गया है तो प्लेट में निकाल लें.ठंडा करने के बाद चाकू की मदद से टुकड़ों में काटें और सर्व करें.  

इसे भी पढ़ें- Winter Recipe: कभी खाई है लहसुन और मूली की चटनी? पराठे के साथ बनाकर देखें, स्वाद ऐसा उंगलियां चाटते रह जाएंगे लोग

---विज्ञापन---
First published on: Dec 05, 2025 05:50 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.