Lizard Keep Away: अगर घर में एक-दो छिपकलियां हों तो उन्हें नजरअंदाज किया जा सकता है, क्योंकि वे आमतौर पर इंसानों से दूर ही रहती हैं. पर जब यही छिपकलियां बार-बार दिखने लगें, इनकी संख्या जरूरत से ज्यादा बढ़ जाए या ये दिन में भी दीवारों पर घूमने लगें या किचन तक पहुंच जाएं, तब ये परेशानी का सबब बन सकती हैं. ऐसे में घर को इनसे साफ रखने के लिए जरूरत है और उनकी बढ़ती संख्या को समय पर रोकने की. अगर आप भी उन्हें दूर करने के हैक्स ढूंढ रहे हैं तो यह लेख आपकी मदद कर सकता है. यहां पर हम आपको कुछ ऐसे हैक्स बताएंगे जिनकी मदद से इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें- डाइट पर हैं और खाना चाहते हैं कुछ क्रिस्पी और टेस्टी? बनाएं ये मूंग दाल चीला, सेहत को मिलेंगे कई फायदे
छिपकली भगाने के हैक्स | What Kills Lizards Instantly
अंडे के छिलके- छिपकली अंडे की बदबू से बहुत ही दूर भागती हैं. आप इसके छिलके का इस्तेमाल कर सकते हैं और धागे में बांधकर दीवार पर लटका सकते हैं.
सफेद पाउडर- घर में रखा सफेद पाउडर का इस्तेमाल किया जा सकता है. आप चूना का इस्तेमाल कर सकते हैं. चूने से एक लाइन बनाकर छिपकलियों को दूर रखा जा सकता है.
प्याज- प्याज की बदबू से छिपकलियों का दम घुटने लगता है. आप प्याज को धागे की मदद से लटका सकते हैं या एक कटोरे में काटकर रख सकते हैं.
कपूर- कपूर की गोलियों में बहुत ही खुशबू होती है, जिससे छिपकलियां दूर भागती हैं. ऐसे में अगर आप चाहें तो जगह-जगह कपूर को रख सकते हैं जैसे अलमारी या दीवार से कोने पर. इससे छिपकलियों का आना-जाना बहुत ही कम हो जाएगा.
डेटॉल- अगर आपके घर में डेटॉल है तो इसका स्प्रे बनाया जा सकता है. इससे छिपकली दूर भागती हैं और अपना घर बदल लेती हैं.
क्यों होती हैं छिपकलियां?
घर में छिपकली गंदगी या कीड़े-मकौड़े की वजह से होती है. कई बार गंदी दीवारें या नमी होने की वजह से छिपकलियां अंडे देने लगती हैं. वहीं, अगर आपके घर में कीड़े-मकौड़े ज्यादा हो रहे हैं तो पहले इसे साफ करने का हल निकालें और फिर छिपकली को भगाने की कोशिश करें. वरना घर में कीड़े होने की वजह से छिपकलियां वापस आ जाएंगी और आपकी परेशानी बढ़ती रहेगी.
इसे भी पढ़ें- बालों को करना चाहते हैं मजबूत और घना? डॉक्टर ने कहा घर पर इस तरह बनाएं हेल्दी लड्डू मिलेंगे कई फायदे










