---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

छिपकली और कॉकरोच की छुट्टी कर देंगे ये घरेलू उपाय, आज ही अपनाएं!

गर्मियों के शुरू होते ही घर की दीवारों और कोनों पर छिपकली, कॉकरोच दिखने लगते हैं। जिसके चलते लोग काफी परेशान हो जाते हैं। आज आपको हम आसान घरेलू उपाय बताएंगे जिससे आप छिपकली और कॉकरोच को अपने घर से दूर रख सकते हैं।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Mar 28, 2025 11:02

गर्मियों के मौसम में कीड़े-मकोड़ों का आतंक काफी बढ़ जाता है। जिन्हें टाइम पर भगाया न जाए तो ये पूरे घर में फैल जाते हैं। गर्मी आते ही घर की दीवारों, बाथरूम आदि जगहों पर छिपकली और कॉकरोच दिखने लगते हैं। ये न केवल डरावने लगती हैं। बल्कि कई बार इनसे हाइजीन का खतरा भी बढ़ जाता है। जिससे कई तरह की बीमारियां भी फैलने लगती हैं। इनको भगाने के लिए कई लोग केमिकल्स की दवाइयों का उपयोग करते हैं, जो कि बाजार में आसानी से मिल जाती हैं। लेकिन डर इस बात का होता है कि इन केमिकल्स का इस्तेमाल करने से आपकी सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। तो आइए हम आपको कुछ असरदार घरेलू नुस्खों के बारे में बताते हैं जिन्हें अपनाकर आप छिपकली और कॉकरोच से छुटकारा पा सकते हैं।

लहसुन और प्याज

---विज्ञापन---

लहसुन और प्याज की तेज गंध से भी छिपकली दूर भागती हैं। ऐसे में आप घर के कोनों में लहसुन की कलियां रख सकते हैं या प्याज को छोटे टुकड़ों में काटकर रख सकते हैं। इसके अलावा आप लहसुन के पेस्ट और पानी का एक घोल बनाकर इसे स्प्रे बोतल में भरकर दीवारों पर स्प्रे कर सकते हैं।

लौंग

आप लौंग का इस्तेमाल कॉकरोच को भगाने के लिए कर सकते हैं। आपको बता दें कि कॉकरोच को लौंग की खुशबू पसंद नहीं होती जिससे वे इससे दूर रहते हैं। इसलिए आप चाहे तो अपने फ्रिज, किचन, अलमारी, रैक में 4 से 5 लौंग रख सकते हैं।

---विज्ञापन---

काली मिर्च

पानी में काली मिर्च मिलाकर स्प्रे तैयार करें। फिर उन जगहों पर छिड़कें जहां छिपकलियां आपको ज्यादा नजर आती हैं। आपको बता दें कि तेज गंध और झनझनाहट वाली चीजों से भी छिपकली काफी दूर भागती हैं।

तेजपत्ता

तेज पत्ते की स्मेल बहुत ही स्ट्रांग होती है। इसकी महक कॉकरोच को भगाने के लिए काफी है। आपको घर के जिस कोने में भी कॉकरोच दिखे उस जगह पर तेजपत्ते की कुछ पत्तियों को मसलकर बिखेर दें। ऐसा करने से कॉकरोच उस जगह से भाग जाएंगे। साथ ही तेज पत्तियों को समय-समय पर बदलते रहें।

अंडे के छिलके

आप छिपकली को घर से दूर रखने के लिए अंडे के छिलके का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इन्हें उन जगहों पर रखें, जहां पर छिपकली का आना-जाना सबसे ज्यादा है। इसकी खुशबू छिपकली को नहीं पसंद होती है। ऐसे में यह आपके घर से दूर रहेगी।

कॉफी

आपको जहां पर कॉकरोच दिखे, वहां पर कॉफी के कुछ दाने रख दें। कॉफी के दाने खाने से कॉकरोच मर जाते हैं। ये कॉकरोच को भगाने में काफी असरदार माना जाता है।

ये भी पढ़ें-10 रुपए में मोती की तरह चमकने लगेंगे पीले दांत!

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Mar 28, 2025 11:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें