---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

अलमारी में रखी चांदी हो चुकी है काली? सुनार के पास जाने से पहले अपनाएं शेफ पंकज भदौरिया का ये नुस्खा, चुटकियों में हो जाएगा काम

Chandi Ko Kaise Saaf Kare: चांदी को ध्यान से ना रखा जाए तो ये अक्सर काली हो जाती है और जब पहनने का वक्त आता है तो सुनार बंद होता है. ऐसे में हम आपके साथ शेफ पंकज भदौरिया के बताए नुस्खे साझा कर रहे हैं जो आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं.  

Author Written By: Shadma Muskan Updated: Jan 8, 2026 15:07
Chandi Ko Kaise Saaf Kare
चांदी का कालापन साफ कैसे करें? Image Credit- Freepik

How To Clean Silver jewellery: चांदी के बर्तन या ज्वेलरी को अगर लंबे वक्त तक हवा के संपर्क में खुला छोड़ दिया जाए तो वो धीरे-धीरे काले पड़ने लगते हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हवा में सल्फर होता है जो चांदी के साथ मिलकर रिएक्ट करता है और चमक कम कर देता है. ध्यान ना देने पर चांदी पर काली परत जमने लगती है और यह पहनने लायक नहीं बचती. हालांकि, चांदी का कालापन सुनार के पास लेकर साफ करवाया जा सकता है, लेकिन हर बार ऐसा करना संभव नहीं होता क्योंकि इसमें पैसे खर्च होते हैं. इसलिए हम आपको शेफ पंकज के बताए कुछ ऐसे हैक्स साझा कर रहे हैं, जिनकी मदद से बहुत ही आसानी से चांदी के गहनों को साफ किया जा सकता है.  

इसे भी पढ़ें- 99% लोगों को नहीं पता होगा मात्र 10 रुपये में चूहे भगाने का ये देसी जुगाड़, तुरंत कम होगा किचन में मचा रखा आतंक

---विज्ञापन---

चांदी का कालापन साफ कैसे करें? | How To Clean Silver jewellery

शेफ पंकज ने बताया है कि आप चांदी को बेकिंग सोडा और एल्युमिनियम फॉयल की मदद से साफ किया जा सकता है. शेफ पंकज के इस हैक को अपनाने के लिए आपको एक शीशे का बाउल की भी जरूरत पड़ेगी. 

कैसे करें?

  • सबसे पहले एक शीशे का बाउल लें और चांदी के गहने निकालकर रखें. 
  • अब बाउल जितनी बड़ी एलुमिनियम फॉयल लें और ऊपर से बाउल के अंदर डालें.
  • फिर इसमें गर्म पानी डालें और ऊपर से बेकिंग सोडा डालकर अच्छी तरह से मिलाएं. 
  • मिलाने के बाद सारे गहने बाउल में डालें और लगभग 1 घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें. 
  • ऐसा करने से चांदी के बर्तन या गहने आसानी से साफ हो जाएंगे.
  • इस हैक को आप हफ्ते में दो बार अपना सकते हैं.

इन चीजों का भी कर सकते हैं इस्तेमाल

  • आप नमक और एल्युमिनियम फॉयल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • पानी में नींबू डालने से गहनों में अलग तरह की चमक आती है.
  • सिरके से साफ करना भी अच्छा हो सकता है. आप चांदी के गहनों को सिरके वाले पानी में रख सकते हैं.  
  • गर्म पानी इस्तेमाल करना है, क्योंकि ठंडा पानी गंदगी को आसानी से साफ नहीं कर पाता है.

इन बातों का रख ध्यान

  • चांदी के गहने कभी भी रगड़कर साफ ना करें. इससे गहनों पर खरोंच आ सकती है.
  • गहनों को साफ करने के लिए हमेशा नरम कपड़े का इस्तेमाल करें.
  • ज्यादा देर तक पानी में गहनों को ना रखें. इससे गहनों की चमक खराब हो सकती है. 

इसे भी पढ़ें- कमर में दर्द पैदा कर रही है नकली चाय, आचार्य मनीष जी ने बताया चुंबक से पता करें चायपत्ती की मिलावट

---विज्ञापन---
First published on: Jan 08, 2026 03:07 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.