---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

अपने लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को कैसे बनाएं एक्साइटिंग, इस तरह रिश्ते में बना रहेगा रोमांच और रोमांस

Long Distance Relationship: लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में एकदूसरे को स्पेशल और इम्पोर्टेंट फील ना कराया जाए तो रिश्ता टूटने तक की नौबत पर आ जाता है. ऐसे में यहां जानिए किस तरह एकदूसरे को स्पेशल फील करवा सकते हैं आप.

Author Written By: Seema Thakur Updated: Jan 19, 2026 19:16
long distance relationship
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को कैसे बनाएं स्पेशल.
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Relationship Tips: लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में पार्टनर्स एकदूसरे से दूर रहते हैं और दोनों के बीच दिलों की ना सही लेकिन रास्तों की दूरियां होती हैं और इसीलिए यह रिलेशनशिप लॉन्ग डिस्टेंस होता है. अब बात करने का समय चाहे निकल भी जाए लेकिन हर दूसरे-तीसरे दिन और कई बार दूसरे-तीसरे महीने भी मिलना मुश्किल होता है. ऐसे में अपने लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप (Long Distance Relationship) में रोमांस और रोमांच बनाए रखना कई बार चैलेंजिंग हो जाता है. ऐसे में अगर आप भी चाहते हैं कि अपने रिलेशनशिप में एक्साइटमेंट बनाए रखनी है तो यहां जानिए क्या करें कि लॉन्ग डिस्टेंस होने पर भी आप एकदूसरे को एकदूजे के करीब महसूस कर सकें.

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को कैसे बनाएं एक्साइटिंग

एकदूसरे के लिए खाना ऑर्डर करना

---विज्ञापन---

आप दोनों एकदूसरे के लिए खाना ऑर्डर कर सकते हैं. इससे आप यह बता सकेंगे कि आपको एकदूसरे की चिंता है और यह आपकी लव लैंग्वेज हो सकता है. ऐसे में अगर वो कभी खुश हों, दुखी हों या फिर उदास हों तो आप उन्हें उनका कोई मनपसंद फूड ऑर्डर करके भेज सकते हैं.

वर्चुअल डेट्स प्लान करना

---विज्ञापन---

एकदूसरे के करीब महसूस करने के लिए आप वर्चुअल डेट्स (Virtual Dates) प्लान कर सकते हैं. आप एक ही समय पर एकसाथ कोई फिल्म या शो देख सकते हैं और साथ ही एकदूसरे के एक्सप्रेशंस भी देख सकते हैं. इसमें वीडियो कॉल पर होते हुए भी आपको बात करने के लिए टॉपिक्स नहीं तलाशने होंगे.

कभी-कभार भेज सकते हैं फूल

रिलेशनशिप में जब आपको कोई यह महसूस कराता है कि आप उसके लिए जरूरी हैं और आपको खुश करने के लिए वह खुद नहीं आ सकता तो क्या, फूल या तोहफे तो भेज सकता है, तो अच्छा लगता है. लॉन्ग डिस्टेंस में पार्टनर यह सब करे तो स्पेशल फील हो ही जाता है.

एकदूसरे के लिए करें पोस्ट

अगर आप दोनों कंफर्टेबल हों तो एकदूसरे के लिए कुछ-कुछ सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकते हैं. इससे पार्टनर को स्पेशल फील होता है और यह रिअशोरेंस भी मिलती है कि पार्टनर दुनिया के सामने अपना प्यार जताने से नहीं डरता है.

प्यार जताने से कभी ना कतराएं

रिलेशनशिप चाहे लॉन्ग डिस्टेंस हो या आप आस-पास रहते हों, एकदूसरे को प्यार जताने से नहीं कतराना चाहिए. बताएं कि आप एकदूसरे से कितना प्यार करते हैं, जब जरूरत हो और कभी-कभी रैंडमली भी. एकदूसरे को प्यार जताना सिर्फ दिखावे के लिए नहीं होता बल्कि यह बताने के लिए भी होता है कि दूरियां आप दोनों के प्यार के बीच कभी नहीं आ सकतीं. आपको कई बार एहसास नहीं होता लेकिन आपका एक छोटा सा प्यारभरा मैसेज पार्टनर के लिए बेहद खास हो सकता है, उसके दिन का बेस्ट पार्ट हो सकता है.

यह भी पढ़ें – प्यार में रोना क्यों पड़ता है? ये 5 तरह के लोग रिलेशनशिप में बहुत रुलाते हैं | Relationship Tips

First published on: Jan 19, 2026 07:16 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.