---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Skin Care: चेहरे पर लगा लें यह रस, 2 हफ्तों में ही आ जाएगा त्वचा पर निखार

Homemade Glowing Face Pack: अपनी त्वचा को निखारना चाहते हैं तो यहां जानिए घर पर बने ऐसे फेस पैक्स के बारे में जो त्वचा की खूबसूरती पर चार-चांद लगा देंगे.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Oct 2, 2025 15:24
face mask
बिना खर्च के बनाएं घर पर फेस पैक. Image Source Freepik

DIY Face Mask: आज के टाइम में लोग अपनी स्किन का एकदम ध्यान नहीं रख पाते हैं जिसके चलते त्वचा पर एलर्जी और दाग-धब्बे (Dark Spots) जैसी दिक्कतें होने लगती हैं. वहीं, ऐसे भी बहुत से लोग हैं जो घरेलू चीजों का ही इस्तेमाल करते हैं. अगर आप भी इन्हीं में से हैं तो आइए जानते हैं 2 ऐसे मास्क बनाने के तरीके जिन्हें आप आसानी से बनाकर चेहरे पर लगा सकते हैं. यह स्किन केयर (Skin Care) आपकी त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है.

टमाटर का फेस पैक | Tomato Face Pack

टमाटर और शहद फेस मास्क

टमाटर (Tomato) में मौजूद लाइकोपीन त्वचा से टैनिंग हटाने में मदद करता है, जबकि शहद त्वचा को हाइड्रेट करता है और नैचुरल चमक देता है. 1 टमाटर का रस, 1 चम्मच शहद टमाटर का रस निकालकर उसमें शहद (Honey) मिलाएं. इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगाएं. 15-20 मिनट बाद चेहरा सादे पानी से धो लें. सप्ताह में 2-3 बार इस फेस पैक का इस्तेमाल करें. असर कमाल का दिखता है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- पिंपल्स को 100% साफ कर देगी घर की ये चीज, आयुर्वेदिक एक्सपर्ट ने बताया इस्तेमाल करने का तरीका

टमाटर और बेसन फेस मास्क

टमाटर के एसिडिक गुण त्वचा की गहराई से सफाई करते हैं, जबकि बेसन मृत कोशिकाओं को हटाकर त्वचा को स्मूद बनाता है. 2 चम्मच टमाटर का गूदा 1 चम्मच बेसन टमाटर के गूदे में बेसन मिलाकर पेस्ट बनाएं. इसे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट सूखने दें. फिर हल्के हाथों से स्क्रब करते हुए धो लें. हफ्ते में 2 बार उपयोग करें.

---विज्ञापन---

फेस मास्क के फायदे

  • टमाटर में मौजूद लाइकोपीन त्वचा की टैनिंग (Skin Tanning) को दूर करता है और स्किन को क्लीन करता है.
  • शहद स्किन को डीपली हाइड्रेट करता है और उसमें नेचुरल चमक लाता है.
  • यह मास्क त्वचा की ऊपरी परत से मृत कोशिकाओं को साफ करता है.
  • बेसन स्किन से अतिरिक्त तेल को हटाकर उसे फ्रेश बनाए रखता है.
  • बेसन एक बेहतरीन एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है.
  • यह मास्क त्वचा को टाइट (Skin Tightening) और यंग दिखाने में मदद करता है.

ये भी पढ़ें- धूप के कारण हो गई है टैनिंग तो बेसन में मिलाकर लगा लें ये 2 चीजें, मिनटों में निकलेगी डेड स्किन

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज 24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.

First published on: Oct 02, 2025 03:06 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.