---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

1 महीने में लंबे हो जाएंगे बाल बस बनाकर लगा लें ये Hair Toner, कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा असर

Hair Care: आज के समय में ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपने बालों को लंबा और घना करना चाहते हैं. अगर आप भी इन्हीं में से हैं तो आइए जानते हैं कि आप कैसे घर पर ही बालों के लिए टोनर बना सकते हैं जिससे आपके बाल घने और लम्बे हो जाएं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Oct 1, 2025 21:22
Hair Care
इस देसी हेयर टोनर से खूबसूरत दिखेंगे बाल. Image Source Freepik

Homemade Hair Toner: आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी में बहुत से लोग हैं जो अपने बालों का ध्यान नहीं रख पाते हैं जिसके चलते बाल झड़ने और पतले होने की दिक्कत काफी ज्यादा बढ़ जाती है. इसके साथ ही कुछ तो ऐसे हैं जो झड़ते बालों (Hair Fall) को देखकर डॉक्टर के पास जाने लगते हैं और दवाइयों का सहारा ले लेते हैं. कुछ तो ऐसे हैं जो घरेलू उपायों को आजमाकर थक चुके हैं क्योंकि कोई फायदा नजर नहीं आता है. अगर आप भी इस दिक्कत से जूझ रहे हैं तो आइए जानते हैं कि आप बालों के लिए घर पर ही कैसे हेयर टोनर बना सकते हैं और लंबे-घने बाल पा सकते हैं.

होममेड हेयर टोनर | Homemade Hair Toner

सामिग्री

अगर आप भी सुंदर और लंबे बाल चाहते हैं तो आप अपने लिए इस तरह से होममेड हेयर टोनर बना सकते हैं. आइए जानते हैं टोनर के लिए आपको किन चीजों की जरूरत पड़ेगी.

---विज्ञापन---
  • करी पत्ता
  • कलौंजी
  • मेथी दाना

बनाने की विधि

सबसे पहले मेथी दाना, करी पत्ता (Curry Leaves) और कलौंजी लें. इन सभी चीजों को एक कटोरी पानी में रातभर के लिए भिगोकर रख दें. अगली सुबह इस पानी को छान लें. छने हुए पानी को एक स्प्रे वाली बोतल में भर लें. बस इस तरह आपका हेयर टोनर तैयार है. आप इसे रोजाना रात को बालों की जड़ों में स्प्रे करें और हल्के हाथों से मसाज करें. यह टोनर आपके बालों को मजबूत, घना और लंबा बनाने में मदद कर सकता है.

ये भी पढ़ें- Hair Care: रोजाना टूट रहे हैं बाल तो इस तरह करें हेयर वॉश, दिखने लगेगा असर

---विज्ञापन---

टोनर लगाने के फायदे (Benefits of Hair Toner)

  • इस टोनर में मौजूद कलौंजी और मेथी बालों की जड़ों को मजबूत (Strong Hair Growth) बनाते हैं जिससे बाल झड़ना धीरे-धीरे कम हो जाता है.
  • करी पत्ता स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन (Blood Circulation) को बेहतर बनाता है, जिससे बालों की लंबाई तेजी से बढ़ती है.
  • इस टोनर में एंटी-फंगल गुण होते हैं, जो स्कैल्प को साफ रखते हैं और रूसी (Dandruff) को कम करते हैं.
  • ये टोनर स्कैल्प को ठंडक देता है और उसमें जमा गंदगी और तेल को साफ करता है, जिससे स्कैल्प (Hair Scalp) हेल्दी बनता है.
  • इसका नियमित उपयोग बालों को सॉफ्ट, सिल्की और चमकदार बनाता है.
  • बालों की जड़ों को पोषण मिलने से दोमुंहे बालों की समस्या भी धीरे-धीरे कम हो सकती है.

ये भी पढ़ें- Hair Growth Oil: झड़ते बालों से हैं परेशान, ट्राई करें एक्सपर्ट का बताया ये Hair Oil, जानें घर पर कैसे बनाएं?

First published on: Oct 01, 2025 09:22 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.