---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

सिर्फ 30 दिन में Hair Loss से लेकर Grey Hair तक से पाएं छुटकारा, अपनाएं Yogacharya Umang Tyagi का ये नुस्खा

Healthy Hair: आज के समय में बहुत से लोग बालों की समस्या से काफी ज्यादा परेशान हैं. अगर आप भी इन्हीं में से हैं और बाल झड़ने या सफेद होने से परेशान हैं, तो आइए जानते हैं कि योगाचार्य उमंग त्यागी के किस एक उपाय से आप अपनी बालों की दिक्कत से छुटकारा पा सकते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Nov 24, 2025 17:37
Healthy hair tips
घर पर बनाएं हेल्दी बालों के लिए पाउडर. Image Source Freepik

Hair Care: बालों की समस्या आजकल काफी आम हो गई है. कुछ लोग बालों के ज्यादा झड़ने से परेशान हैं तो कुछ बालों के सफेद होने और रूखेपन से परेशान हैं. इसके चलते लोग कभी डॉक्टर की मदद लेते हैं और कभी घरेलू उपायों का सहारा लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आप योगाचार्य उमंग त्यागी द्वारा बताया गया एक उपाय अपनाते हैं, तो इससे आपको 30 दिन के अंदर ही फायदा दिख सकता है. तो आइए जानते हैं एक्सपर्ट के उस एक उपाय के बारे में जिसे आप आसानी से अपनी रोजाना दिनचर्या में शामिल कर सकते हैं.

होममेड हेयर पाउडर | Homemade Hair Powder

इस तरह बनाएं बालों के लिए पाउडर

ऐसे बहुत से लोग हैं जो कि अपने बालों को हेल्दी और घना बनाना चाहते हैं. अगर आप भी इन्हीं में से है तो आप एक्सपर्ट योगाचार्य उमंग त्यागी के इस उपाय को अपना सकते हैं. जिसके लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत होगी. जैसे कि-

---विज्ञापन---
  • 40 ग्राम मेथी दाना
  • 40 ग्राम काले तिल
  • 30 ग्राम सूखा नारियल
  • 30 ग्राम आमला पाउडर
  • 20 ग्राम करी पत्ता
  • 20 ग्राम अलसी के बीज
  • 20 ग्राम कद्दू के बीज

इस पाउडर को बनाने के लिए सबसे पहले आप आमला पाउडर छोड़कर सभी चीजों को अच्छे से तवे पर भून लें. इसके बाद आप इन सबको मिक्सी में डालकर इसका पाउडर बना लें. जैसे ही इसका पाउडर बन जाए आप इसको रोजाना सुबह शाम दो समय इस पाउडर का गुनगुने पाने के साथ सेवन करें.

यह भी पढ़ें – जन्म के कितने दिन बाद बच्चे को नहलाना चाहिए? डॉक्टर ने बताया सर्दियों में नवजात शिशु की कैसे करें देखभाल

हेयर पाउडर के फायदे

एक्सपर्ट का मानना है कि अगर आप इस पाउडर को अपनाते हैं तो इससे आपको 30 दिन में ही फर्क दिखना शुरू हो जाएगा जैसे कि-

  • बालों का झड़ना काफी कम हो जाएगा
  • नए बेबी हेयर आना शुरू हो जाएंगे
  • बालों की शाइन दुगनी हो जाएगी
  • समय से पहले सफेद बालों की सम्स्या से राहत मिल जाएगी
  • स्किन को भी हेल्दी और ग्लोइंग बनाने में मदद करेगा.

यह भी पढ़ें – रातों-रात मुंह के छालों से छुटकारा कैसे पाएं? Acharya Balkrishna ने कहा इन पत्तों के पानी से मुंह धोने पर हट जाएंगे छाले

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.

First published on: Nov 24, 2025 05:37 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.