Homemade Pigmentation Cream: आज के समय में ऐसे कई लोग हैं जो अपनी त्वचा को साफ, सुंदर और चमकदार बनाना चाहते हैं. लेकिन कुछ लोग चेहरे पर हो रही झाइयों (Pigmentation) से बेहद परेशान हैं. इससे मुक्ति पाने के लिए वे डॉक्टर से लेकर घरेलू उपायों तक का सहारा लेते हैं, लेकिन कई बार कोई असर नजर नहीं आता. अगर आप भी ऐसे ही किसी समाधान की तलाश में हैं और बिना ज्यादा पैसे खर्च किए झाइयों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आइए जानें कि फिटकरी (Alum) में किन प्राकृतिक चीजों को मिलाकर आप घर पर ही असरदार क्रीम बना सकते हैं.
झाइयों के लिए होममेड क्रीम | Pigmentation Homemade Cream
फिटकरी क्रीम बनाने के लिए सामग्री
इस क्रीम को तैयार करने के लिए आपको चाहिए
- फिटकरी
- नारियल तेल
- एलोवेरा जेल
- ग्लिसरीन
- हल्दी
- गुलाब जल
- बर्फ का टुकड़ा
इस तरह बनाएं क्रीम
सबसे पहले एक बर्तन या प्लेट लें. उसमें फिटकरी को अच्छे से कूटकर या मिक्सी में पीसकर पाउडर बना लें. अब इसमें नारियल तेल, एलोवेरा जेल, ग्लिसरीन और थोड़ी सी हल्दी मिलाएं., फिर एक बर्फ का टुकड़ा लें और इसे मिश्रण में डालकर सब कुछ अच्छी तरह मिलाएं. जब यह पूरी तरह से क्रीम का रूप ले ले, तब इसे किसी एयरटाइट कंटेनर में भरकर स्टोर कर लें.
इस क्रीम को रात में सोने से पहले झाइयों वाली जगह पर हल्के हाथों से लगाएं. कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आने लगेगा.
ये भी पढ़ें-Skin Care: स्किन पर आ जाएगा नेचुरल ग्लो, बस घर पर बना लें ये उबटन, हफ्तेभर चमकता दिखेगा चेहरा
सामिग्री के फायदे
- फिटकरी त्वचा की गहराई से सफाई करता है. इसके साथ ही दाग-धब्बों और झाइयों को हल्का करने में मदद करती है.
- नारियल तेल त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज करता है. साथ ही झाइयों और दाग-धब्बों को हल्का करने में सहायक है.
- एलोवेरा जेल स्किन को ठंडक और आराम देता है और जलन, खुजली और लालपन में राहत देता है.
- ग्लिसरीन त्वचा में नमी बनाए रखता है, जिससे रूखापन नहीं होता. साथ ही ये डेड स्किन सेल्स हटाने में मदद करता है
- हल्दी प्राकृतिक एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर और पिगमेंटेशन, झाइयों को कम करने में मददगार.
- गुलाब जल त्वचा को ताजगी और नमी प्रदान करता है.
ये भी पढ़ें-चेहरे के मुहांसों को दूर करने के लिए तुरंत बनाकर लगा लें यह फेस पैक, दाग-धब्बे भी हो जाएंगे कम










