---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Home Remedies: मिनटों में चमक जाएगी काली गर्दन! बस अपनाएं ये 7 घरेलू नुस्खे

Home Remedies For Black Neck: अगर आपकी गर्दन ज्यादा ही काली दिख रही है, तो बहुत खराब दिखता है, क्योंकि चेहरे और गर्दन का रंग अलग-अलग नजर आने पर काफी अजीब लगता है। ऐसे में कुछ जबरदस्त घरेलू नुस्खे हैं, जिनकी मदद से आप इससे छुटकारा पा सकते हैं। 

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Apr 7, 2024 12:55
Home Remedies For Black Neck
Image Credit: Freepik

Home Remedies For Black Neck: पुरुष हो या महिला हर कोई अपने चेहरे की बहुत केयर करता है। इसके लिए तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट भी आजमाते हैं, सुबह शाम रोजाना अलग-अलग ब्रांड के फेस वॉश भी यूज करते हैं, लेकिन चेहरे के साथ ही आपनी गर्दन की सफाई शायद करना भूल जाते हैं, क्यों सही कहा न। अक्सर चेहरे पर हर कोई ध्यान देता है बस गर्दन पर ही ध्यान नहीं जाता है और तब बहुत अजीब लगता है, जब दोनों का रंग ही अलग दिखता है।

नेक पर ध्यान न देने पर धीरे-धीरे गंदगी जमने लगती है और ये काली पड़ने लगती है। ये न सिर्फ दिखने में भद्दी लगती है बल्कि खूबसूरती भी कहीं खो जाती है। अगर इसके लिए कई क्रीम भी यूज करते हैं, लेकिन गर्दन पर जमा कालापन वैसे का वैसा ही है, तो इसके लिए आप अपने घर पर ही कुछ घरेलू नुस्खे आजमा सकते हैं, जो कालेपन की समस्या दूर कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

काली गर्दन समस्या ज्यादातर धूप में रहने से, त्वचा में नमी की कमी, या अन्य कई कारणों से हो सकती है। ये कुछ घरेलू उपाय हैं जिन्हें काली गर्दन से छुटकारा पाने में मदद मिल सकती है-

नींबू का रस

नींबू का रस गर्दन पर लगाने से त्वचा का रंग साफ होता है। नींबू का रस लेकर उसे गर्दन पर मालिश करें और 15-20 मिनट बाद वॉश कर लें।

---विज्ञापन---

दूध और गुलाब जल

एक चम्मच दूध में थोड़ा सा गुलाब जल मिलाकर गर्दन पर लगाएं। इसे 15-20 मिनट बाद वॉश कर लें।

एलोवेरा

एलोवेरा का जेल भी गर्दन के कालेपन को दूर करने में मदद करता है। इसे लगाकर छोड़ दें और फिर धीरे-धीरे मसाज करें।

बेसन और दही 

बेसन और दही को मिलाकर एक पेस्ट बनाएं और इसे गर्दन पर लगाकर सूखने तक रखें। फिर गर्दन को गुनगुने पानी से वॉश कर लें।

हल्दी और दूध

हल्दी को दूध में मिलाकर गर्दन पर लगाएं और सूखने दें। फिर गर्दन को गुनगुने पानी से वॉश कर लें।

अदरक का रस

अदरक का रस भी गर्दन की त्वचा को साफ करने में मदद करता है। इसे पीसकर गर्दन पर उसका रस लगा लें और 10 मिनट रखें। फिर इसे वॉश कर लें।

बादाम और शहद

बादाम का तेल और शहद मिलाकर गर्दन पर लगाएं और 20-30 मिनट बाद वॉश कर लें। इन उपायों को रोजाना इस्तेमाल करने से गर्दन की त्वचा में सुधार आ सकता है।

 

ये भी पढ़ें- Home Remedies: अंडरआर्म्स के कालेपन को छूमंतर करें 

First published on: Apr 07, 2024 12:55 PM

संबंधित खबरें