---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Weight Loss Snacks: वेट लॉस के दौरान होती है मीठा खाने की तलब? खाएं ये हेल्दी स्नैक्स

Healthy Snacks: ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें वेट लॉस के दौरान मीठा खाने की तलब होती है. इसके चलते कुछ लोग अपनी डाइट को बीच में ही खत्म कर देते हैं. कुछ लोग बस मीठा खाने की तलाश में ही रहते हैं. अगर आप भी उन्हीं में से हैं, तो आइए जानते हैं वजन कम करने के दौरान किन मीठे स्नैक्स का सेवन किया जा सकता है.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 21, 2025 15:24
Healthy snacks for weight loss
स्वादिष्ट और हेल्दी, वेट लॉस के लिए 5 मीठे स्नैक्स जिन्हें जरूर ट्राई करें. Image Source Freepik

Healthy Snacks Tips: आज के समय में बहुत से लोग अपनी हेल्थ का ध्यान रखते हैं. कोई जिम जाता है तो कोई हेल्दी डाइट अपनाता है. इसके साथ ही ऐसे लोग भी हैं जो मीठा खाने से पूरी तरह परहेज करते हैं. लेकिन वेट लॉस के दौरान जब मीठा खाने की क्रेविंग आती है, तो समझ ही नहीं आता कि क्या खाएं. अगर आपके साथ भी ऐसा होता है, तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. नीचे ऐसे विकल्प दिए गए हैं जिन्हें आप डाइट के साथ ले सकते हैं और अपनी मीठे की क्रेविंग भी पूरी कर सकते हैं.

वेट लॉस स्नैक्स | Weight Loss Snacks

फ्रूट सलाद

आप चाहें तो फ्रूट सलाद का सेवन कर सकते हैं. फल जैसे सेब, पपीता, संतरा, और ब्लूबेरी का सलाद तैयार करें. यह फाइबर आपको विटामिन C देंगें और मीठा खाने की तलब को तुरंत शांत करने में मदद करेंगे.

---विज्ञापन---

डार्क चॉकलेट

आप चाहें तो डार्क चॉकलेट का सेवन कर सकते हैं. 70% या उससे अधिक कोको वाली डार्क चॉकलेट का एक छोटा टुकड़ा. इसमें कम शुगर और अधिक एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं. वेट लॉस के दौरान मीठा खाने की क्रेविंग को संतुलित करता है.

ड्राई फ्रूट्स और नट्स के साथ योगर्ट

ड्राई फ्रूट्स और नट्स के साथ योगर्ट बहुत ही हेल्दी स्नेक है. लो-फैट योगर्ट में थोड़े ड्राई फ्रूट्स जैसे बादाम, काजू और किशमिश डालकर खाएं. यह प्रोटीन और हेल्दी फैट्स से भरपूर होता है और लंबे समय तक पेट भरा रखता है.

---विज्ञापन---

ये भी पढे़ं- केमिकल डाई से बना लें दूरी, घर पर आसानी से रेडी करें नेचुरल Hair Dye; झटपट काले होंगे सफेद बाल

ओट्स कुकीज

घर पर बने ओट्स कुकीज बेस्ट ऑप्शन है. बेकिंग पाउडर और थोड़ी गुड़ या हनी से बनी कुकीज. यह फाइबर से भरपूर और शुगर कम होने के कारण वेट लॉस के दौरान सुरक्षित विकल्प है.

एप्पल चिप्स

सेब को पतला काटकर बेक करें और हल्का दालचीनी पाउडर डालें. यह क्रंची और मीठा स्नैक है, जो शुगर की क्रेविंग को पूरा करता है और कैलोरी कम होती है.

ये भी पढे़ं- Effects Of Screen Time: हर वक्त मोबाइल में घुसा रहता है बच्चा? ऐसे करें स्क्रीन टाइम पर कंट्रोल, दोबारा नहीं करेगा जिद्द

First published on: Nov 21, 2025 03:23 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.