Health Tips: कॉफी पीना लगभग सभी को पसंद होता है, जो आपके शरीर को एक्टिव बनाए रखने में मदद करती है। कई लोग अपने दिन की शुरुआत ही कॉफी से करते हैं, जो उनकी आदत बन चुकी होती है, लेकिन क्या आप यह जानते हैं इसमें मौजूद कैफीन आपके शरीर को इतना नुकसान पहुंचता है? कैफीन की आदत एक नशे जैसी होती है, जिससे आपका शरीर धीरे-धीरे कमजोर होता जाता है खास करके आपका पेट। लोग इस नशे के इतने आदी हो चुके होते हैं कि अगर इस अचानक लेना बंद कर दिया जाए तो इससे आपका सिर दर्द और थकान बढ़ सकता है। ऐसे में अगर आप इसे छोड़ना चाहते हैं तो यहां दिए गए कुछ तरीके को अपना सकते हैं…
हाइड्रेटेड रहें
हाइड्रेटेड रहना कैफीन का सेवन कम करने का एक आसान और प्रभावी तरीका है। भरपूर पानी पीने से शरीर से कैफीन को बाहर निकालने में मदद मिलती है। इसके अलावा हाइड्रेट रहने से पेट से जुड़ी समस्याएं कम होती है और धीरे-धीरे कैफीन की तलब भी कम होने लगती है। इसके लिए आप दिन में 7 से 8 गिलास पानी जरूर पीएं।
ये भी पढ़ें- विटामिन के कैप्सूल से भी ज्यादा फायदेमंद होते हैं ये फूड, डाइट में करें शामिल
कम कॉफी पाउडर का इस्तेमाल
कॉफी बनाते समय जितना आप रेगुलर कॉफी पाउडर उसमें डालते हैं उसे थोड़ा काम पाउडर मिलाएं। धीरे-धीरे और समय के साथ-साथ आप इस पाउडर को काम करते करते जाएं। इससे आपके शरीर को किसी भी तरह का नुकसान भी नहीं पहुंचेगा और आप अपने कैफीन के लत को आसानी से छोड़ सकते हैं।
छोटे कप का करें इस्तेमाल
कॉफी के छोटे कप लेने की कोशिश करें। इस आसान उपाय से आप जल्द से जल्द कैफीन की लत से छुटकारा पा सकते हैं। धीरे-धीरे आप छोटे कप में ही काफी की मात्रा को काम करते जाएं क्योंकि पूरी तरह छोड़ना आपके लिए नुकसानदायक भी हो सकता है।
ये भी पढ़ें- सर्दियों में हरी प्याज खाने के होते हैं ये 3 गजब के फायदे, जानें हेल्थ एक्सपर्ट की राय
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।